चंदौली: कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बड़ा फैसला लिया है. चकिया नगर पंचायत और मिनी महानगर दिनदयाल नगर (मुगलसराय) आसपास के इलाकों में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी नहीं दिख रही है. गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 24 लोगों में कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक बालिका, चार महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. इनमें से 6 व्यक्ति महाराष्ट्र से, एक लखनऊ और अन्य संक्रमित लोकल ट्रैवलिंग से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में एक प्राइवेट नर्सिंग स्टाफ और बैंककर्मी शामिल हैं.
यहां मिले कोविड संक्रमित
चन्दौली में नियामताबाद से चार, डीडीडीयू नगर के 10, बरहनी ब्लाक के तीन, चन्दौली के पांच, शहाबगंज का एक और वाराणसी निवासी एक संक्रमित हुआ है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इनके अलावा 8 लोगों को इलाज के बाद एल-1 फैसिलिटी भोगवारा से डिस्चार्ज किया गया है.
इस प्रकार चन्दौली में कोविड से संक्रमितों की संख्या कुल 439 पहुंच गई है, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 259 है. वहीं अब तक 176 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. हालांकि चार लोग संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.