ETV Bharat / state

गोरक्षकों की ये संस्था सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को कर रही है पूरा

यूपी के चंदौली में अलीनगर पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 22 गोवंश बरामद किए है, जिन्हें पश्चिमी यूपी से बंगाल ले जाया जा रहा था. भारी संख्या में गोवंश की बरामदगी की सूचना जैसे ही मिली ध्यान फाउंडेशन की टीम अलीनगर थाने पहुंच गई और पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था की.

22 गोवंश बरामद
22 गोवंश बरामद
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 9:51 PM IST

चंदौली: यूं तो योगी सरकार गोरक्षा के लिए तमाम योजनाएं चला रही है बावजूद इसके बदहाल गो आश्रय स्थल की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. इस बीच एक संस्था ऐसी भी है जो सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और प्रदेश भर में गो आश्रय स्थल खोलकर उनकी सेवा में जुटी है. गोरखपुर का ध्यान फाउंडेशन निराश्रित पशुओं की सेवा करती है. अलीनगर पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 22 गोवंश बरामद किए है, जिन्हें पश्चिमी यूपी से बंगाल ले जाया जा रहा था. गोवंश पकड़े जाने की सूचना पर संस्था के लोग सभी पशुओं को अपने साथ गोरखपुर ले गए.

दरअसल चन्दौली पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. रोजाना यहां बड़ी-छोटी गाड़ियों से पशु तस्करी की जाती है. हालांकि पुलिस भी अभियान चलाकर समय समय पर कार्रवाई करती रहती है. इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से 22 की संख्या गोवंश बरामद किया है. जिन्हें वध के लिए बंगाल ले जाया जा रहा है. अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 से गिरफ्तार कर लिया. भारी संख्या में गोवंश की बरामदगी की सूचना जैसे ही मिली ध्यान फाउंडेशन की टीम अलीनगर थाने पहुंच गई. इस दौरान गोवंशों की दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्था से जुड़े विनोद पांडे और दिनेश ने तत्काल चारा-पानी की व्यवस्था के साथ ही केला और गुड़ का रस की व्यवस्था की. ताकि कई दिनों से भूखे इन जानवरों को एनर्जी मिल सके. जिसके बाद 4 वाहनों की मदद से सभी गोवंशों को गोरखपुर के गोला वृहद संरक्षण केंद्र ले जाया गया. जहां इनकी देखभाल के साथ ही रहने की व्यवस्था की जाएगी.

22 गोवंश बरामद

प्रदेश भर में ध्यान फाउंडेशन की 45 संस्था काम कर रही हैं, जिसमें 35-40 हजार निराश्रित गोवंश रहते हैं. सेवादारों की मानें तो यह सिर्फ निराश्रित जानवरों को ही एडॉप्ट करते हैं बल्कि, सूचना मिलने पर कसाई बाड़े से भी जानवरों को उठा ले आते हैं. कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने जानवरों की बरामद खेप को संस्था को सौंप दिया है, साथ ही कन्टेनर के साथ ही असलहा भी बरामद किया है. पूछताछ में बताया कि शाहजहांपुर निवासी गिरफ्तार चारों गो तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.

चंदौली: यूं तो योगी सरकार गोरक्षा के लिए तमाम योजनाएं चला रही है बावजूद इसके बदहाल गो आश्रय स्थल की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. इस बीच एक संस्था ऐसी भी है जो सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और प्रदेश भर में गो आश्रय स्थल खोलकर उनकी सेवा में जुटी है. गोरखपुर का ध्यान फाउंडेशन निराश्रित पशुओं की सेवा करती है. अलीनगर पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 22 गोवंश बरामद किए है, जिन्हें पश्चिमी यूपी से बंगाल ले जाया जा रहा था. गोवंश पकड़े जाने की सूचना पर संस्था के लोग सभी पशुओं को अपने साथ गोरखपुर ले गए.

दरअसल चन्दौली पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. रोजाना यहां बड़ी-छोटी गाड़ियों से पशु तस्करी की जाती है. हालांकि पुलिस भी अभियान चलाकर समय समय पर कार्रवाई करती रहती है. इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से 22 की संख्या गोवंश बरामद किया है. जिन्हें वध के लिए बंगाल ले जाया जा रहा है. अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 से गिरफ्तार कर लिया. भारी संख्या में गोवंश की बरामदगी की सूचना जैसे ही मिली ध्यान फाउंडेशन की टीम अलीनगर थाने पहुंच गई. इस दौरान गोवंशों की दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्था से जुड़े विनोद पांडे और दिनेश ने तत्काल चारा-पानी की व्यवस्था के साथ ही केला और गुड़ का रस की व्यवस्था की. ताकि कई दिनों से भूखे इन जानवरों को एनर्जी मिल सके. जिसके बाद 4 वाहनों की मदद से सभी गोवंशों को गोरखपुर के गोला वृहद संरक्षण केंद्र ले जाया गया. जहां इनकी देखभाल के साथ ही रहने की व्यवस्था की जाएगी.

22 गोवंश बरामद

प्रदेश भर में ध्यान फाउंडेशन की 45 संस्था काम कर रही हैं, जिसमें 35-40 हजार निराश्रित गोवंश रहते हैं. सेवादारों की मानें तो यह सिर्फ निराश्रित जानवरों को ही एडॉप्ट करते हैं बल्कि, सूचना मिलने पर कसाई बाड़े से भी जानवरों को उठा ले आते हैं. कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने जानवरों की बरामद खेप को संस्था को सौंप दिया है, साथ ही कन्टेनर के साथ ही असलहा भी बरामद किया है. पूछताछ में बताया कि शाहजहांपुर निवासी गिरफ्तार चारों गो तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.