ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के तहत चंदौली के इन गांवों पर रहेगी आबकारी विभाग की नजर - पंचायत चुनाव

यूपी के चंदौली में पंचायत चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने 17 गांवों को संदिग्ध चिन्हित किया है. इन गांवों में आबकारी विभाग लगातार दबिश दे रहा है. इस दौरान अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी आबकारी विभाग.
यूपी आबकारी विभाग.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 3:26 PM IST

चन्दौली: होली और पंचायत चुनाव के तहत जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने 17 गांवों को संदिग्ध चिन्हित किया है. विभाग द्वारा लगातार गांवों में दबिश दी जा रही है. संदिग्ध गांवों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा रेमा, गोधना, सरने, महमदपुर, परेवां गांव संदिग्ध माने जा रहे हैं. यहां पहले भी भारी मात्रा में मिलावटी शराब पकड़ी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि होली और पंचायत चुनाव में शराब की खपत बढ़ेगी. ऐसे में नकली और मिलावटी शराब की बिक्री हो सकती है.

आबकारी विभाग ने पंचायत चुनाव तक चेकिंग अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली है. गांवों में निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदारों और लेखपालों को सौंपी गई है. इस दौरान तहसील स्तर पर भी तीन-तीन टीमें निगरानी करेंगी. गांवों में एक स्थान पर इकट्ठा होकर 10 से अधिक लोग पार्टी करते मिले, तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. ग्रामीण खुद चाहें तो इस संबंध में पुलिस अथवा आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दे सकते हैं जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि चंदौली जिले में 17 संदिग्ध गांव चिह्नित किए गए हैं. यहां मिलावटी शराब बनाने की सूचनाएं अक्सर मिलती रहती हैं. इन गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चन्दौली: होली और पंचायत चुनाव के तहत जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने 17 गांवों को संदिग्ध चिन्हित किया है. विभाग द्वारा लगातार गांवों में दबिश दी जा रही है. संदिग्ध गांवों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा रेमा, गोधना, सरने, महमदपुर, परेवां गांव संदिग्ध माने जा रहे हैं. यहां पहले भी भारी मात्रा में मिलावटी शराब पकड़ी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि होली और पंचायत चुनाव में शराब की खपत बढ़ेगी. ऐसे में नकली और मिलावटी शराब की बिक्री हो सकती है.

आबकारी विभाग ने पंचायत चुनाव तक चेकिंग अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली है. गांवों में निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदारों और लेखपालों को सौंपी गई है. इस दौरान तहसील स्तर पर भी तीन-तीन टीमें निगरानी करेंगी. गांवों में एक स्थान पर इकट्ठा होकर 10 से अधिक लोग पार्टी करते मिले, तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. ग्रामीण खुद चाहें तो इस संबंध में पुलिस अथवा आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दे सकते हैं जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि चंदौली जिले में 17 संदिग्ध गांव चिह्नित किए गए हैं. यहां मिलावटी शराब बनाने की सूचनाएं अक्सर मिलती रहती हैं. इन गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.