चंदौली: जिले में सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 16 गोवंश बरामद किए, लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए. इन गोवंशों को गाड़ी में लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
चेकिंग के दौरान हुई बरामदगी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध आभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरा ट्रक बरामद हुआ. चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. यह पशु तस्कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे. तभी बरठी के पास NH-2 से इन्हें बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर में पशु तस्कर ने युवक को मारी गोली