चन्दौली: पंचायत चुनाव के लिए नियामताबाद विकास खंड में कुल 152 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. जांच के दौरान 116 पर्चे निरस्त भी किये गए हैं. अब विकासखंड क्षेत्र में 1 हजार 392 पदों के लिए कुल 2 हजार 230 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.
यह भी पढ़ें: चन्दौली में 15 साल से लग रहा साप्ताहिक बाजार कोरोना के चलते हुआ बंद
नामाकंन लिया वापस
इस सम्बंध में आरओ डीपी सिंह ने बताया कि 1 हजार 392 पदों के लिए कुल 2 हजार 498 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. नामांकन के दो दिनों में ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए 725, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 639 और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 1134 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.
पर्चे किए गए निरस्त
जांच के दौरान ग्रामप्रधान के 3, क्षेत्र पंचायत के 7 और ग्राम पंचायत सदस्य के 106 उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त हो गए हैं. वहीं रविवार को नाम वापसी में ग्राम प्रधान के 123, ग्राम पंचायत सदस्य के 14 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 15 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है. नाम वापसी के बाद ग्राम प्रधान के 599, ग्रामपंचायत सदस्य के 1014 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 617 प्रत्याशी मैदान में हैं.