चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर शुक्रवार को जिले के लिए बड़ी राहत की खबर आई. ईएसआईसी हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी से कोरोना के 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं पूर्व में भेजे गए सैम्पल में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार चन्दौली में कोरोना के कुल 120 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केसों की संख्या 59 है, जबकि 60 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
बीते चार दिनों में कोरोना के मिले 50 नए मरीज
दरअसल, पिछले चार दिनों में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये थे. बढ़ती मरीजों की संख्या और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा में 200 बेड के हॉस्पिटल की तैयारी में जुटा है. इसके अलावा पीएचसी धानापुर और सीएचसी भोगवारे को भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को पूर्व में भेजे गए सैम्पल में से 1 व्यक्ति की रिर्पोट पॉजिटिव मिली है, जो मढ़िया पड़ाव का रहने वाला है.
फिलहाल जिला प्रशासन ने मढ़िया को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है. मरीज के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. बता दें, चंदौली यूपी का सबसे आखिरी जिला है, जहां कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: चंदौली: अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अब संध्या द्विवेदी के नाम पर फर्जीवाड़ा