ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन में नवाज ने पूरा किया शौक, दहेज प्रथा पर लिखी ई-बुक - youth wrote book on dowry during lockdown

जहां लॉकडाउन ने सबकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान अपना शौक पूरा करते हुए दहेज प्रथा पर ई-बुक लिख डाली.

youth wrote a book in lockdown
youth wrote a book in lockdown
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:53 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन से जहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन के इस समय को कई लोग अपने शौक पूरा करने में भी इस्तेमाल कर रहें है. जिले के एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान दहेज प्रथा 'डाका' नाम की ई-बुक लिख डाली.

कटघर थाना क्षेत्र स्थित कबीर नगर में रहने वाले नवाज अनवर खान जनपद के एक निजी स्कूल में क्लर्क की नौकरी करते हैं. नवाज अनवर को बचपन से ही कहानियां लिखने का शौक है. उनकी कई कहानियां प्रकाशित भी हुई हैं. लॉकडाउन लागू होने के बाद नवाज अनवर खान को अपने शौक को रफ्तार देने का मौका मिल गया.

लॉकडाउन में अनवर ने लिखी दहेज प्रथा पर ई-बुक.

उपन्यास लिखने से लेकर उसकी छपाई तक में काफी समय लगता है, लिहाजा नवाज ने इसे ई-बुक के रूप में प्रकाशित करने का फैसला किया है. वहीं उनकी ई-बुक को मिल रही सराहना के बाद नवाज उत्साहित हैं. दहेज प्रथा को केंद्र में रखकर लिखे गए इस उपन्यास को उन्होंने हिंदी के साथ अंग्रेजी में उपलब्ध है.

अनवर की लिखी ई-बुक कॉमर्स ई-साइट्स पर जारी की गई है. दस से पन्द्रह दिन में ई-बुक लिखकर अनवर अब दूसरे उपन्यास की तैयारी में जुट गए है. लॉकडाउन में अनवर को ई-बुक लिखने में परिवार का भी पूरा सहयोग मिला है. परिजनों के मुताबिक अनवर बचपन से ही अपनी कल्पना के सहारे कहानियां गढ़कर सुनाता था, लेकिन अब उसने इन कहानियों को कागज पर उकेरना शुरू कर दिया. जिसके नतीजे काफी उत्साहजनक है.

लॉकडाउन में जहां लोग लगातार घर में रहने से बोर होने की शिकायत कर रहें है. वहीं नवाज अनवर ने इस मौके को अपनी प्रतिभा निखारने में इस्तेमाल कर बाजी मारी है. कोरोना संकट से दुनिया की रफ्तार पर भले ही ब्रेक लगा हो लेकिन अपनी अंदर छुपी प्रतिभा निखारने का इससे बढ़िया मौका भी शायद ही कभी मिले.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन से जहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन के इस समय को कई लोग अपने शौक पूरा करने में भी इस्तेमाल कर रहें है. जिले के एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान दहेज प्रथा 'डाका' नाम की ई-बुक लिख डाली.

कटघर थाना क्षेत्र स्थित कबीर नगर में रहने वाले नवाज अनवर खान जनपद के एक निजी स्कूल में क्लर्क की नौकरी करते हैं. नवाज अनवर को बचपन से ही कहानियां लिखने का शौक है. उनकी कई कहानियां प्रकाशित भी हुई हैं. लॉकडाउन लागू होने के बाद नवाज अनवर खान को अपने शौक को रफ्तार देने का मौका मिल गया.

लॉकडाउन में अनवर ने लिखी दहेज प्रथा पर ई-बुक.

उपन्यास लिखने से लेकर उसकी छपाई तक में काफी समय लगता है, लिहाजा नवाज ने इसे ई-बुक के रूप में प्रकाशित करने का फैसला किया है. वहीं उनकी ई-बुक को मिल रही सराहना के बाद नवाज उत्साहित हैं. दहेज प्रथा को केंद्र में रखकर लिखे गए इस उपन्यास को उन्होंने हिंदी के साथ अंग्रेजी में उपलब्ध है.

अनवर की लिखी ई-बुक कॉमर्स ई-साइट्स पर जारी की गई है. दस से पन्द्रह दिन में ई-बुक लिखकर अनवर अब दूसरे उपन्यास की तैयारी में जुट गए है. लॉकडाउन में अनवर को ई-बुक लिखने में परिवार का भी पूरा सहयोग मिला है. परिजनों के मुताबिक अनवर बचपन से ही अपनी कल्पना के सहारे कहानियां गढ़कर सुनाता था, लेकिन अब उसने इन कहानियों को कागज पर उकेरना शुरू कर दिया. जिसके नतीजे काफी उत्साहजनक है.

लॉकडाउन में जहां लोग लगातार घर में रहने से बोर होने की शिकायत कर रहें है. वहीं नवाज अनवर ने इस मौके को अपनी प्रतिभा निखारने में इस्तेमाल कर बाजी मारी है. कोरोना संकट से दुनिया की रफ्तार पर भले ही ब्रेक लगा हो लेकिन अपनी अंदर छुपी प्रतिभा निखारने का इससे बढ़िया मौका भी शायद ही कभी मिले.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.