मुरादाबाद: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए देश में कई जागरूकता मुहिम चलाई जा रहीं है. मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को कोरोना के खतरों से लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक किया.
बिलारी क्षेत्र में गाड़ी पर यमराज की वेशभूषा में शख्स को बैठाकर घुमाया गया. इस दौरान यमराज बने शख्स ने लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. गाड़ी पर बैठे यमराज को लोग घरों की छत से देखते और सुनते रहे.
यमराज बने शख्स ने जनता को किया जागरूक
मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात 90 तक पहुंच गई है, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. देहात क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद लोग दहशत में है.
लोगों को जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार बिलारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान संगठन ने यमराज के माध्यम से सन्देश दिलाया. गाड़ी की छत पर यमराज के वेशभूषा में बैठे शख्स ने लगातार लोगों को कोरोना के खतरे से अवगत कराया. खुली सड़क पर गाड़ी में बैठे यमराज को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
लोगों के लिए यमराज का संदेश 'जो डर गया वो बच गया'
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होने वाले नुकसान की जानकारी यमराज बने शख्स ने लोगों को दी. घरों में रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने की भी अपील की.