ETV Bharat / state

मुरादाबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सफाई कर्मी झुलसा, घटना CCTV में कैद

मुरादाबाद में एक सफाईकर्मी के साथ हुए हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है. डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए पहुंचा सफाईकर्मी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घायल सफाईकर्मी को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना की तस्वीर.
घटना की तस्वीर.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:33 PM IST

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मी के साथ हुए हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है. बताया जाता है कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए पहुंचा सफाईकर्मी गाड़ी के पिछले हिस्से में खड़ा था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घायल सफाईकर्मी को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.

जानकारी के अनुसार, मझोला थाना क्षेत्र के प्रीतमपुरा कालोनी में रविवार सुबह जब कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे तो बिजली के झूलते तारों से हादसा हो गया. निजी कम्पनी के सफाईकर्मी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जब गाड़ी आगे बढ़ाई तो गाड़ी पर खड़ा सफाईकर्मी बिजली के तार से टकरा गया. जोरदार धमाके के साथ सफाईकर्मी बुरी तरह झुलस कर गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सफाईकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया. नगर आयुक्त मुरादाबाद के मुताबिक, निजी कम्पनी शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है. घायल कर्मी भी निजी कम्पनी में कार्यरत है. निजी कम्पनी ही सफाईकर्मी के हितों को पूरा करेगी.

बिजली विभाग की बड़ी लाहपरवाही

वहीं निजी कम्पनी के पदाधिकारी फिलहाल मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. बता दें कि घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई हैरान है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लाहपरवाही से बिजली के तार हवा में झूल रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं.

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मी के साथ हुए हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है. बताया जाता है कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए पहुंचा सफाईकर्मी गाड़ी के पिछले हिस्से में खड़ा था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घायल सफाईकर्मी को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.

जानकारी के अनुसार, मझोला थाना क्षेत्र के प्रीतमपुरा कालोनी में रविवार सुबह जब कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे तो बिजली के झूलते तारों से हादसा हो गया. निजी कम्पनी के सफाईकर्मी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जब गाड़ी आगे बढ़ाई तो गाड़ी पर खड़ा सफाईकर्मी बिजली के तार से टकरा गया. जोरदार धमाके के साथ सफाईकर्मी बुरी तरह झुलस कर गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सफाईकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया. नगर आयुक्त मुरादाबाद के मुताबिक, निजी कम्पनी शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है. घायल कर्मी भी निजी कम्पनी में कार्यरत है. निजी कम्पनी ही सफाईकर्मी के हितों को पूरा करेगी.

बिजली विभाग की बड़ी लाहपरवाही

वहीं निजी कम्पनी के पदाधिकारी फिलहाल मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. बता दें कि घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई हैरान है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लाहपरवाही से बिजली के तार हवा में झूल रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.