मुरादाबाद: नसीमा नाम की युवती बरेली के नारी निकेतन से ट्रांसफर होकर बुधवार के दिन राजकीय महिला शरणालय मुरादाबाद आयी थी. नसीमा ने मुरादाबाद नारी निकेतन के शौचालय में जाकर अपनी ही चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहायक अधीक्षक मंजू गुप्ता ने बताया कि वह रात भर रोती रही. वह इस बात को लेकर नाराज थी कि उसे ट्रांसफर कर मुरादाबाद क्यों लाया गया है. उसका कहना था कि उसे धोखे से मुरादाबाद लाया गया और वह यहां नहीं रहना चाहती.
इसे भी पढ़ें :-मुरादाबादः वाटर कूलर में उतरा करंट, युवक की मौत
गुरुवार को ही आई थी नारी निकेतन
आज गुरुवार दोपहर में वह शौच के लिए गई थी. दस मिनट तक वह शौचालय से बाहर नहीं निकली. तब नारी निकेतन के स्टाफ ने दूसरी लड़कियों को उसे देखने के लिए भेजा. दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला और न ही अंदर से कोई आवाज आई तब स्टाफ के लोगों के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ा गया. दरवाजे के तोड़ने के बाद देखा कि नसीमा ने अपनी ही चुन्नी से फांसी लगा ली है. आनन-फानन में स्टाफ 108 पर कॉल कर उसे जिला अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नसीमा मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और बरेली में वह लावारिस हालत में मिली थी.
एक युवती जिसका नाम नसीमा है. उम्र करीबन 19 साल जिसे जिसको डिप्टी गंज स्थित नारी निकेतन केंद्र से सहायक अधीक्षक मंजू गुप्ता लाईं थीं. इसको मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था. मौत का क्या कारण है इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.
-मनोज यादव, सीएमओ