ETV Bharat / state

सुसराल पहुंचकर युवती ने किया हंगामा, शादी के बाद से नहीं हुई थी विदाई - युवती ने किया ससुराल में हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ससुराल द्वारा विदाई न कराए जाने को लेकर युवती ने ससुराल जाकर जमकर हंगामा किया. फिलहाल युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

etv bharat
युवती ने विदाई न होने पर किया हंगामा.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:09 PM IST

मुरादाबाद: जिले में शादी के दो साल बाद तक विदाई नहीं होने पर युवती ने सुसराल पहुंचकर हंगामा कर दिया. युवती के पति ने पांच माह पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद युवती सुसराल में रहने के लिए आई, लेकिन सुसराल वालों ने दरवाजा तक नहीं खोला.

युवती ने विदाई न होने पर किया हंगामा.

युवती ने ससुराल जाकर किया हंगामा

  • मामला जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग का है.
  • मेहनाज ने अपने ससुराल आकर जमकर हंगामा किया.
  • मेहनाज का कहना है कि कमाल नाम के लड़के से 2015 में उसकी सगाई हुई थी.
  • पहले अपनी लड़की की शादी करने की बात कहकर ससुराल वालों ने शादी को टाल दिया था.

शादी के बाद नहीं कराई विदाई

  • 2017 में फिर मेहनाज की शादी कमाल के साथ हो गई.
  • ससुराल वालों ने विदाई एक साल बाद करने की बात कही.
  • दो साल होने के बाद भी ससुराल वालों ने विदाई नहीं कराई.
  • युवती को पता चला कि उसके पति ने 5 माह पहले दूसरी शादी कर ली.
  • युवती ने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
  • मेहनाज का कहना है कि एक साल से पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • मेहनाज ने कहा कि अगर उसको सुसराल वालों ने अपने घर नहीं बुलाया तो वह सुसराल की चौखट पर जान दे देगी.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: जबरन निकाह के साथ ही दुष्कर्म मामले में पांच पर FIR

एक युवती के साथ धोखे से शादी की गई थी, जिसके बाद से युवती अपने मायके में रह रही थी. शनिवार के दिन युवती सुसराल पहुंची और उसने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस मौके से युवती को समझा-बुझाकर थाने ले आई. युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जब युवती पक्ष और सुसराल पक्ष में मध्यस्ता नहीं बनी तब युवती ने पुलिस से शिकायत की है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

मुरादाबाद: जिले में शादी के दो साल बाद तक विदाई नहीं होने पर युवती ने सुसराल पहुंचकर हंगामा कर दिया. युवती के पति ने पांच माह पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद युवती सुसराल में रहने के लिए आई, लेकिन सुसराल वालों ने दरवाजा तक नहीं खोला.

युवती ने विदाई न होने पर किया हंगामा.

युवती ने ससुराल जाकर किया हंगामा

  • मामला जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग का है.
  • मेहनाज ने अपने ससुराल आकर जमकर हंगामा किया.
  • मेहनाज का कहना है कि कमाल नाम के लड़के से 2015 में उसकी सगाई हुई थी.
  • पहले अपनी लड़की की शादी करने की बात कहकर ससुराल वालों ने शादी को टाल दिया था.

शादी के बाद नहीं कराई विदाई

  • 2017 में फिर मेहनाज की शादी कमाल के साथ हो गई.
  • ससुराल वालों ने विदाई एक साल बाद करने की बात कही.
  • दो साल होने के बाद भी ससुराल वालों ने विदाई नहीं कराई.
  • युवती को पता चला कि उसके पति ने 5 माह पहले दूसरी शादी कर ली.
  • युवती ने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
  • मेहनाज का कहना है कि एक साल से पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • मेहनाज ने कहा कि अगर उसको सुसराल वालों ने अपने घर नहीं बुलाया तो वह सुसराल की चौखट पर जान दे देगी.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: जबरन निकाह के साथ ही दुष्कर्म मामले में पांच पर FIR

एक युवती के साथ धोखे से शादी की गई थी, जिसके बाद से युवती अपने मायके में रह रही थी. शनिवार के दिन युवती सुसराल पहुंची और उसने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस मौके से युवती को समझा-बुझाकर थाने ले आई. युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जब युवती पक्ष और सुसराल पक्ष में मध्यस्ता नहीं बनी तब युवती ने पुलिस से शिकायत की है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

Intro:एंकर:- शादी के दो साल बाद तक विदाई नही होने पर सुसराल पहुचकर युवती ने हंगामा कर दिया. दो साल पहले शादी होने के बाद एक साल के बाद विदाई की बात कहकर युवती को मायके भेज दिया था. युवती के पति ने पांच माह पहले दूसरी शादी कर ली जिसके बाद युवती सुसराल में रहने के लिए आई लेकिन सुसराल वालो ने दरवाजा तक नही खोला. मामले की जानकारी होने पर दोनों पक्षो को पुलिस थाने ले आयी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है अधिकारी.


Body:वीओ:- मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग की गली नंबर एक मे एक युवती ने अपनी सुसराल पहुचकर हंगामा शुरू कर दिया. युवती मेहनाज का कहना है कि सात साल पहले कमाल नाम के लड़के से मेरा शादी तय हुई थी और 2015 में सगाई हुई. शादी के लिए सुसराल वालो ने कहा कि पहले में अपनी लड़की की शादी कर दु उसके बाद बेटे की शादी करूँगा. 2017 में हमारी शादी हुई शादी वाले दिन में सुसराल नही गयी. सुसराल वालो ने कहा कि लड़की की विदाई हम एक साल बाद करेंगे. अब दो साल हो गए है कई बार पंचायत हो चुकी है लेकिन यह लोग मुझको बुलाने को तैयार नही है. बीते कल मुझको पता चला कि मेरे पति ने पांच महीने पहले दूसरी शादी कर ली है. एक साल से पुलिस से भी न्याय के लिए गुहार लगा रही हु लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है. मेरा पति डीआरएम ऑफिस में ग्रुप डी का कर्मचारी है. अगर मुझको सुसराल वालो ने अपने घर नही बुलाया तो में सुसराल की चौखट पर जान दे दूँगी.


Conclusion:वीओ:- एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक युवती के साथ दोखे से शादी की गयी थी. जिसके बाद से युवती अपने मायके में रह रही थी. आज युवती सुसराल पहुची थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुचकर समझा बुझाकर थाने ले आयी. युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी. जब युवती पक्ष और सुसराल पक्ष में मध्यस्ता नही बनी तब युवती ने पुलिस से शिकायत की है. बाइट:- पीड़ित मेहनाज बाइट:- एसपी सिटी अमित कुमार आनंद सुशील कुमार सिंह ईटीवी भारत मुरादाबाद 8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.