मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक हिरण जंगलों से होते हुए एक गांव में पहुंच गया. हिरण को गांव में देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया. गांव की गलियों में हिरण लोगों से बचने के लिए भागता रहा और लोग हिरण को पकड़ने के लिए जाल बिछाते रहें. इसी दौरान हिरण एक खाली प्लाट में झाड़ियों के बीच फंस गया, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से हिरण को काबू में किया और उसे अपने साथ ले गए.
लॉकडाउन के दौरान जंगली जानवर लगातार आबादी के तरफ आ रहें है. पर्यावरण में सुधार होने और वाहनों की आवाजाही थमने से जंगल में रहने वाले जानवर खुद को सुरक्षित समझकर आबादी वाले क्षेत्रों में नजर आने लगे हैं. जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में एक हिरण की दस्तक से लोग हैरान रह गए. खेतों के रास्ते आबादी में घुसा हिरण लोगों को देखकर गलियों में दौड़ने लगा. ग्रामीणों ने गांव में हिरण होने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना देकर बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: मुरादाबाद के कव्वालों के कलाम पर संकट, हो रहा लाखों का नुकसान
वन विभाग की टीम ने गांव के बीच खाली प्लाट में फंसे हिरण को बमुश्किल पकड़ा. ग्रामीणों से बचने के चलते हिरण काफी घायल हो गया था. लिहाजा हिरण को इलाज के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इलाज के बाद हिरन को सुरक्षित जगह रखा जाएगा.