मुरादाबादः जनपद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पांच अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने खुदकुशी की धमकी दी है. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद उसका जेठ लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है और घर से निकालने की कोशिशों में जुटा है. पीड़ित महिला ने पुलिस और प्रशासन से भी मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा समझौता कराए जाने के बाद भी महिला को न्याय नहीं मिला. अपने दो मासूम बच्चों के साथ अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहीं महिला ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.
विधवा महिला ने पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बच्चों सहित खुदकुशी की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक उसके पति की मौत के बाद उसके जेठ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने उसका जीना मुहाल कर दिया है. अपने दो मासूम बच्चों के साथ रह रही पीड़िता ने जेठ पर अश्लील हरकतें करने, सीसीटीवी कैमरे के जरिये अश्लील वीडियो बनाने और मकान कब्जा करने के लिए गाली-गलौच करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता करायाा, लेकिन महिला को इसके बाद भी परेशान किया जाता रहा. समझौते में तय की गई मकान की रकम के लिए जो चेक पीड़िता को दिए गए वह भी बाउंस हो गए. लिहाजा महिला ने अब खुदकुशी करने की धमकी दी है.
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को दिए शपथ पत्र में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करना और दूसरे पक्ष से हमसाज होकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कचहरी परिसर में बच्चों संग भीख मांग चुकी पीड़िता के मुताबिक जनपद के सभी अधिकारियों ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब अधिकारी मामले से ही पल्ला झाड़ रहे हैं.
पीड़िता ने शपथ पत्र में आरोप लगाया है कि जिन अधिकारियों ने उसका समझौता कराया था वह भी अब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसके चलते खराब आर्थिक स्थिति होने और बच्चों को हो रही मुश्किल के बाद उसके सामने खुदकुशी ही एकमात्र जरिया है. महिला ने पांच अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने बच्चों सहित खुदकुशी करने की चेतावनी दी है. महिला की चेतावनी के बाद एलआईयू मामले की जानकारी जुटा रही है. वहीं पुलिस अधिकारी इसे सम्पति को लेकर पारिवारिक विवाद करार दे रहे हैं.