मुरादाबाद: नगर निगम भले ही लोगों की सुविधा के दावे करता हो लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट नजर आती है. शनिवार देर शाम जनपद में हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. एक घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर के मुख्य बाजार सहित कालोनियां जलमग्न हो गई. इससे लोग घरों में कैद होकर रह गए. शहर के बुध बाजार में जलभराव के चलते यातायात रुक गया और लोग सड़कों पर पानी कम होने का इंतजार करते रहें. शहर में जलभराव से जहां लोग मुसीबत में नजर आएं. वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.
- मुरादाबाद में देर शाम बारिश के बाद मुख्य बुध बाजार में जलभराव हो गया.
- आम तौर पर शाम के समय बाजार में लोगों की भारी भीड़ होती है लेकिन बरसात के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
- बुध बाजार में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बन्द हो गई.
- तालाब में तब्दील हुई सड़कों के चलते स्थानीय व्यापारी भी नाराज नजर आए.