मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन किया जा चुका है, लेकिन जो लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं कर पाएं हैं, उनके पास अभी भी एक मौका है. मतदाता सूची में ऑनलाइन आवेदन के जरिये नामांकन की तिथि तक कर सकते हैं.
मुरादाबाद जनपद में 31 जनवरी को सूची प्रकाशित करने के बाद से अब तक हजारों आवेदन ऑनलाइन के जरिये पहुंचे हैं, जिन्हें सूची में शामिल किया गया है. लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जनपद में मतदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जा रहें है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची में एक लाख सात हजार नए मतदाता जुड़े हैं.
मुरादाबाद जनपद की छह विधान सभा सीटों पर जुड़े नए मतदाताओं में ज्यादा संख्या महिला मतदाताओं की है. जो मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से रह गए. उन मतदाताओं के पास अभी आखिरी मौका है. ऑनलाइन आवेदन के जरिये नामांकन तिथि तक मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज किए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अब भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय मतदाता सर्विस पोर्टल (NVSP) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह दावा नामांकन की पहली तिथि तक हो सकता है. नाम जोड़ने के साथ ही जो मतदाता अपने नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं, वह भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.