मुरादाबाद: समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं. शहरों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का असर नजर आ रहा है. जिले के एक गांव में रहने वालों ने अपने दम पर मुहिम छेड़ी है. ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाकर सैनिटाइजर तैयार कर गांव में बंटवाया. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.
जिले के मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्थित डिलारा रायपुर गांव में कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. गांव की गलियों में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीण भी घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
दरअसल गांववासियों ने आपस में चंदा जमाकर बाजार से सैनिटाइजर तैयार करने का सामान खरीदा और गांव में मौजूद जानकारों की मदद से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर तैयार किया. बता दें कि गांव में मेडिकल स्टोर न होने के कारण ग्रामीण शहर से सैनिटाइजर लाने में सक्षम नहीं थे. लिहाजा गांव में तैयार सैनिटाइजर को ग्रामीणों में बांटा गया.
मेडिकल क्षेत्र से जुड़े युवकों की मदद स्प्रिट, ग्लिसरीन, हाईड्रोजन परॉक्साइड और इत्र के जरिए तैयार सैनिटाइजर को ग्रामीण इस्तेमाल कर रहें है. सैनिटाइजर को गांव की गलियों, मंदिरों, घरों और नालियों में भी छिड़का जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद में लोगों ने को-रो-ना को माना टास्क, घर के बाहर लगाए पोस्टर