मुरादाबादः सरकार रेहड़ी पटरी वालों को रोजगार देने की बात कह रही है. वहीं, मुरादाबाद में भाजपा की एक महिला नेता का रेहड़ी हटाने के लिए धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ में पीड़ित अपना ठेला वापस करने की बार-बार गुहार लगा रहा है. भाजपा महिला नेता के साथ एक दारोगा भी वीडियो बनाने पर पीड़ित को धमका रहा है. पीड़ित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सेलटैक्स ऑफिस के पास वेज बिरयानी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.
भाजपा महिला नेता सुनीता शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह अपने आपको चक्कर की मिलक की प्रभारी बता रही हैं. साथ में एक वेज बिरयानी का ठेला लगाने वाले नीरज को धमका रही हैं कि रामगंगा बिहार में ठेला नहीं लगाएगा. यहां केवल जो रामगंगा बिहार में 20 साल पुराने ठेले लगते हुए आ रहे हैं, वही लगेंगे. साथ में खड़े एक दारोगा भी भाजपा महिला नेता की तरफदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाने पर दारोगा ने मोबाइल छीनने की कोशिश की साथ ही कहा कि वीडियो बनाकर ज्यादा चालक मत बनो.
यह वीडियो पीड़ित की बहन पूजा ने तब बनाया, जब नीरज का ठेला चोरी हो गया था. नीरज ने भाजपा नेता सुनीता शर्मा के खिलाफ तहरीर रामगंगा बिहार चौकी पर दी थी. चौकी पर तैनात दारोगा विजेंद्र ने सुनीता शर्मा को चौकी बुलाया था. पीड़ित नीरज का आरोप है कि सुनीता शर्मा आए दिन मेरे ठेले पर आती हैं और रुपये मांगती हैं. बिरयानी खाने के बाद रुपये भी नहीं देती हैं. कुछ दिन पहले रुपये मांगने पर ठेला हटाने की धमकी दी थी. इसके बाद नीरज का ठेला चोरी हो गया. नीरज सुनीता शर्मा से अपना ठेला वापस करने की बार-बार गुहार लगा रहा है. नीरज ने बताया कि लॉक डाउन के बाद 15 हजार रुपये का ठेला और 5 हजार रुपये का एक काउंटर खरीदा था. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेलटैक्स ऑफिस के पास वेज बिरयानी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. पत्नी भी गर्भ से है उसकी डिलिवरी होने वाली है.
पढ़ेंः मंडलीय अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के आदेश
नीरज को न्याय नहीं मिलने पर सोशल मीडिया अपनी आपबीती वायरल की. नीरज ने बताया कि सुनीता शर्मा अपने आपको महानगर की मंत्री बताती हैं. वह अक्सर ठेले पर खाना खाने के बाद रुपये नहीं देती है. साथ ही ठेला लगाने के रुपये मांगती है. जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने ठेला गायब करने की धमकी दी थी. उंसके बाद मेरा ठेला चोरी हो गया. 15 हजार रुपये का ठेला और 5 हजार रुपये का एक काउंटर. लॉक डाउन के बाद यह सब खरीदा था. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेलटैक्स ऑफिस के पास बेज बिरयानी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. पत्नी भी गर्भ से है उसकी डिलिवरी होने वाली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप