मुरादाबादः जिले में विधान परिषद स्नातक व शिक्षक सीट के लिए मतदान जारी है. मतदान के दौरान मुरादाबाद खंड विकास कार्यालय में बने बूथ पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख और सपा महानगर अध्यक्ष के बीच झड़प हो गयी. सपा के नेताओं का आरोप है कि पोलिंग बूथ पर सपा के पोलिंग एजेंटों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस बात को लेकर विवाद हुआ. हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने लिया कब्जे में ले लिया है. हंगामा कर रहे सपा कार्यकर्ताओ को पोलिंग बूथ से बाहर निकाला दिया गया है. हंगामे की सूचना मिलने पर भारी डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए.
मुरादाबाद में विधान परिषद स्नातक/शिक्षक पद के लिए जनपद के 16 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों पर 39 बूथ पर मतदान हो रहा है. 32 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मुरादाबाद खंड विकास कार्यलय में उस समय हंगामा हो गया जब सपा की तरफ से बने एजेंटों को अंदर जाने से रोका जाने लगा. सूचना मिलने पर सपा के महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने मौके पर पहुंचकर जब इस बात का विरोध किया, तो मुरादाबाद के भाजपा ब्लॉक प्रमुख मनीष की उनसे झड़प हो गयी. देखते ही देखते भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं में आपस मे धक्का-मुक्की शुरू हो गयी.
मौके पर मौजूद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल दिया. साथ सपा कार्यकर्ताओं की स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया. हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. हंगामा शांत होने के बाद फिर से शांति पूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया. सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू का आरोप है कि पोलिंग बूथ पर हमारे एजेंट को अंदर जाने नही दिया जा रहा है. भाजपा ब्लॉक प्रमुख ने बूथ पर अपना कब्जा कर लिया है. जब हमने इसका विरोध किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ अभद्रता की.
झांसी में बढ़े हुए वोटर्स को बूथ से लौटाने पर भाजपाई नाराज
झांसी में बढ़े हुए वोटर्स को मतदान केंद्रों से लौटाए जाने पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक नाराज हो गए. वो हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज स्थिति केंद्र पहुंचे और मतदान केंद्र प्रभारी से आपत्ति दर्ज कराई.
भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से सूचना मिलने पर झांसी के हाफिज सिद्दिकी मतदान केंद्र पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी के समर्थक रंजीत साहू ने आरोप लगाया कि तीन अनुपूरक सूची बनी हुई हैं, जिसमें बढ़े हुए वोटर्स के भी नाम हैं. केंद्र पर पहली सूची में नाम न होने पर वोटर्स को लौटा दिया जा रहा है. हर केंद्र से ऐसी चार से पांच शिकायतें मिल रही हैं. हाफिज सिद्दीकी केंद्र से भी जब ऐसी शिकायतें पहुंचीं तो भाजपाई केंद्र पहुंच गए. उन्होंने मतदान केंद्र प्रभारी से आपत्ति दर्ज कराई. जब उन्होंने तीनों सूची देखने का आश्वासन दिया तब भाजपाई शांत हुए.
मतदान की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे वोटर और पुलिस में झड़प
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में वोटिंग के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहे वोटर और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई. मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की हिदायत पर पुलिस से मतदाता. पूरा माला संभल सदर तहसील में बने मतदाता बूथ का है.