मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. यूपी बोर्ड की तरफ से टॉप-10 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गई. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के परिणाम में मुरादाबाद की टॉप-10 की सूची में किसी छात्र-छात्रा को स्थान नहीं मिला है. लेकिन इंटर की टॉप-10 की लिस्ट में मुरादाबाद की 2 छात्राएं ने पांचवे स्थान पर रहीं. दोनों ही मुरादाबाद महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं.
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के परिणाम में मुरादाबाद जनपद से लगभग 85 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 25 अप्रैल को परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के प्रदेश में टॉप-10 में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी की. मुरादाबाद जनपद के किसी भी छात्र-छात्रा ने हाईस्कूल की टॉप-10 की लिस्ट में जगह नहीं मिला.
लेकिन यहां कांठ तहसील स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की इंटर की दो छात्राओं ने यूपी की टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई. इंटर की यह दोनों छात्राओं का नाम आफिया परवीन और गनिया अख्तर है. दोनों ही छात्राओं ने 500 में से 483 अंक बराबर हासिल कर 96.60 प्रतिशत के साथ टॉप-10 की लिस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है.
आफिया परवीन ने बताया कि इंटर की परीक्षा में अच्छे नबंर लाने के लिए वह 10 घंटे पढ़ाई करती थी. उनके परिवार में कुल 7 लोग हैं. उनकी बड़ी बहन बीएड कर रही है. उन्होंने परीक्षा की तैयारी करने में मेरी भरपूर मदद की. अपनी कामयाबी का वह श्रेय अपने अध्यापकों को देना चाहती हैं. साथ ही वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.
वहीं, दूसरी छात्रा गानिया अख्तर ने बताया कि वह एक विषय पर प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई करती थी. इस तरह वह 5 विषयों के लिए 15 घंटे पढ़ाई करती थी. छात्रा ने बताया कि वह सभी विषयों पर बराबर का समय देती थी. वह आगे चलकर नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों और अध्यपकों को दिया.