मुरादाबाद: जिले में दो दोस्तों ने गुरुवार को नशीली दवाई पी ली. हालत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. ड्रग विभाग ने दुकान पर छापा मारकर नशीली दवा के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित सियालकोट निवासी बबलू और भरत रस्तोगी पेंट करने का काम करते थे.
- गुरुवार की सुबह दोनों काम पर जाने के लिए घर से निकले थे.
- कटघर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के साईं मेडिकल से दोनों ने नशीली दवाई खरीदी.
- मुगलपुरा थाना क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर के पास दोनों ने काम पर जाने से पहले दवाई को आधा-आधा पीया था.
- दवा को पीते ही दोनों की हालत बिगड़ गई.
- इसके बाद आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:- लखनऊः FSDA टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद
दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लाया गया था. अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इन दोनों ने कोई पदार्थ पीया हुआ था, जिसकी वजह से इनकी मौत हुई.
- डॉ. आरएस गंगवार