ETV Bharat / state

अवध असम एक्सप्रेस में पकड़े गए दो फर्जी टीटीई

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:36 PM IST

अवध असम एक्सप्रेस में पकड़े गए दो फर्जी टीटीई पकड़े गए हैं. जीआरपी दोनों से पूछताछ कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

मुरादाबाद: मुरादाबाद जीआरपी ने दो फर्जी टीटीई को हिरासत में लिया है. अवध असम एक्सप्रेस में तैनात टीटी राकेश कुमार ने इन दोनो फर्जी टीटीई को ट्रेन में चेकिंग करते हुए देखकर जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी दोनो युवकों को पकड़कर थाने ले आई. वहीं, जीआरपी पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि अभी तक जीआरपी को दोनों के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है.

सीओ जीआरपी देवी दयाल ने दी यह जानकारी.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की तरफ से आ रही अवध असम एक्सप्रेस में राकेश कुमार टीटीई की ड्यूटी पर तैनात थे. शाजहांपुर से ट्रेन निकलने के बाद ट्रेन में तैनात टीटीई राकेश कुमार ने 2 लोगों को ट्रेन में चेकिंग करते हुए देखा और शक होने पर तत्काल उन्होंने पूरे मामले की सूचना मुरादाबाद जीआरपी पुलिस को दी. मुरादाबाद ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि दोनों युवक शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार के रहने वाले हैं. एक युवक एलएलबी का छात्र है और दूसरा आईटीआई का छात्र है. ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई राकेश कुमार ने इन लोगों को लोगों से चेकिंग के नाम पर वसूली करते हुए देखा. राकेश कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, इस पर दोनों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि दोनों के खिलाफ अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर सोचने की जरूरत

मुरादाबाद: मुरादाबाद जीआरपी ने दो फर्जी टीटीई को हिरासत में लिया है. अवध असम एक्सप्रेस में तैनात टीटी राकेश कुमार ने इन दोनो फर्जी टीटीई को ट्रेन में चेकिंग करते हुए देखकर जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी दोनो युवकों को पकड़कर थाने ले आई. वहीं, जीआरपी पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि अभी तक जीआरपी को दोनों के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है.

सीओ जीआरपी देवी दयाल ने दी यह जानकारी.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की तरफ से आ रही अवध असम एक्सप्रेस में राकेश कुमार टीटीई की ड्यूटी पर तैनात थे. शाजहांपुर से ट्रेन निकलने के बाद ट्रेन में तैनात टीटीई राकेश कुमार ने 2 लोगों को ट्रेन में चेकिंग करते हुए देखा और शक होने पर तत्काल उन्होंने पूरे मामले की सूचना मुरादाबाद जीआरपी पुलिस को दी. मुरादाबाद ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई.सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि दोनों युवक शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार के रहने वाले हैं. एक युवक एलएलबी का छात्र है और दूसरा आईटीआई का छात्र है. ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई राकेश कुमार ने इन लोगों को लोगों से चेकिंग के नाम पर वसूली करते हुए देखा. राकेश कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, इस पर दोनों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि दोनों के खिलाफ अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर सोचने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.