मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी. शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 91 लाख रुपये है. मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है.
शराब तस्करी की मिल रही थी सूचना
- पुलिस को लम्बे समय से हरियाणा और दूसरे राज्यों से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी.
- शनिवार देर रात पुलिस ने पाकबड़ा क्षेत्र में एक बारह टायरा ट्रक को रोककर तलाशी ली.
- ट्रक में देशी शराब की चौदह सौ पेटियां लदी हुई थीं.
- शराब ट्रक से बिहार ले जाई रही थी.
- पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रामपुर के रहने वाले हैं.
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब माफिया कुछ दूरी पर ट्रक ड्राइवर बदल देते थे.
यह भी पढ़ें: 5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह की जानकारियां जुटाई जा रही है. पुलिस की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है.
-अमित कुमार, एसपी सिटी