ETV Bharat / state

चौकी से चंद कदम की दूरी पर डॉक्टर के घर में चोरी - theft near the outpost in moradabad

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में चौकी से चंद कदम की दूरी पर डॉक्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने डॉक्टर के घर से लाखों के जेवर और नकदी चुरा ले गए. बताया जा रहा है डॉक्टर और उनका परिवार शादी में शामिल होने संभल गया था. इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

robbery at doctor house
मुरादाबाद में डॉक्टर के घर चोरी
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:09 PM IST

मुरादाबाद: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बंद पड़े एक चिकित्सक के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. बंद पड़े मकान से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों और लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया. बताया जा रहा है चिकित्सक का पूरा परिवार संभल जिले में शादी में शामिल होने गया था. इसी दौरान अस्पताल की खिड़की तोड़कर चोर मकान के अंदर घुस आए और घर में रखे लाखों का सामान और नकदी चुरा ले गए.

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी

कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चौकी क्षेत्र में चोरों ने चिकित्सक के बंद पड़े मकान को निशाना बनाया. गुलाबबाड़ी चौकी के मकबरा रोड पर डॉक्टर इशरत अली की क्लिनिक है. क्लिनिक के ऊपर ही उनका निवास भी है. बड़ी बात यह कि इशरत अली का यह मकान पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर है.

'चोरी का खुलासा जल्द'

डॉ इशरत अली और उनका पूरा परिवार रविवार की शाम करीब 7 बजे एक रिश्तेदार की बारात में शिरकत करने पहुंचे थे. सोमवार को जब डॉक्टर का परिवार वापस लौटा तो उनके होश उड़ गए. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित डॉक्टर ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी. फिलहाल डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ने बताया पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड टीम की मदद ली जा रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

लाखों के गहने और नकदी चोरी

शादी में गए डॉक्टर इशरत अली के घर को बंद देख चोर उनके क्लिनिक की तीन खिड़की को तोड़कर घर में घुसे. डॉक्टर इशरत अली के अनुसार, उनके घर से करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और करीब 4 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लेकर चोर फरार हो गए.

मुरादाबाद: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बंद पड़े एक चिकित्सक के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. बंद पड़े मकान से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों और लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया. बताया जा रहा है चिकित्सक का पूरा परिवार संभल जिले में शादी में शामिल होने गया था. इसी दौरान अस्पताल की खिड़की तोड़कर चोर मकान के अंदर घुस आए और घर में रखे लाखों का सामान और नकदी चुरा ले गए.

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी

कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चौकी क्षेत्र में चोरों ने चिकित्सक के बंद पड़े मकान को निशाना बनाया. गुलाबबाड़ी चौकी के मकबरा रोड पर डॉक्टर इशरत अली की क्लिनिक है. क्लिनिक के ऊपर ही उनका निवास भी है. बड़ी बात यह कि इशरत अली का यह मकान पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर है.

'चोरी का खुलासा जल्द'

डॉ इशरत अली और उनका पूरा परिवार रविवार की शाम करीब 7 बजे एक रिश्तेदार की बारात में शिरकत करने पहुंचे थे. सोमवार को जब डॉक्टर का परिवार वापस लौटा तो उनके होश उड़ गए. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित डॉक्टर ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी. फिलहाल डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ने बताया पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड टीम की मदद ली जा रही है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

लाखों के गहने और नकदी चोरी

शादी में गए डॉक्टर इशरत अली के घर को बंद देख चोर उनके क्लिनिक की तीन खिड़की को तोड़कर घर में घुसे. डॉक्टर इशरत अली के अनुसार, उनके घर से करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और करीब 4 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लेकर चोर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.