मुरादाबाद: कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में नौ छात्र विषाक्त भोजन की वजह से बीमार पढ़ गए. उनका इलाज डेंटल कॉलेज में स्थित आईसीयू में चल रहा है. सूत्रों की मानें तो छात्रों को हॉस्टल में खराब क्वालिटी का भोजन तकरीबन एक सप्ताह से दिया जा रहा था. इस वजह से ये छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. छात्रों का इलाज कॉलेज के ही हॉस्पिटल में किया जा रहा है, लेकिन मैनेजमेंट इस बात से इनकार कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस बाबत कई फोटो और पोस्ट वायरल हैं.
ईटीवी भारत की टीम छात्रों के बीमार होने की खबर पर कोठीवाल डेंटल कॉलेज पहुंची तो गार्ड्स ने मेनगेट पर ही रोक लिया. अपने अधिकारी से बात करवाने का हवाला देते हुए गॉर्ड ने कहा कि बच्चे तो बीमार हैं, लेकिन हम अधिकारी से ही बात करके आपको अंदर जाने दे सकते हैं. जब गॉर्ड ने अपने अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर न आने दें, मैं खुद ही वहां आ रहा हूं.
अधिकारी ने कहा- सब कुछ नार्मल
जीत सिंह नाम के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे यहां किसी छात्र या छात्रा को फूड पॉइजनिंग की शिकायत नहीं है. यह सब कुछ नॉर्मल है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों में बाहर का खाना खाने की वजह से पेट दर्द वगैरह की शिकायत थी. उन्हें दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई है. जब हमने सोशल मीडिया पर इस बाबत पोस्ट वायरल होने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल यहां पर सब ठीक है.