मुरादाबादः जिले के कटघर कोतवाली इलाके के दस सराय में जुआ और सट्टे खेले जाने की सूचना पर दबिश देने पहुंची एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम पर मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग भी की. पथराव की सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घरों की तलाशी लेकर पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस फायरिंग की वीडियो बना ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
तीन लोगों को गिरफ्तार कर ले जाते समय किया पथराव
मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके के दस सराय में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एक मकान में जमा होकर जुआ खेल रहे हैं और सट्टा लिया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसओजी और कोतवाली कटघर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दबिश दी. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस तीनों को लेकर गाड़ी में बैठकर ले जाने लगी तभी मोहल्ले के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई. पुलिस की टीम पर पथराव की सूचना पर एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घरों की तलाशी लेकर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी और लोगों को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
पकड़े गए तीन युवक मृतक सट्टा किंग के बेटे
जुआ और सट्टे की सूचना पर पंहुची पुलिस ने घर मे दबिश देकर सगे भाई इस्तखार, फरमान और रेहान को गिरफ्तार किया है. तीनों जुल्फिकार उर्फ बिट्टू सट्टा किंग व हिस्ट्रीशीटर के बेटे हैं. जुल्फिकार की हत्या होने के बाद उसके सट्टे व जुए के काम को तीनों बेटे चला रहे थे. पुलिस पर पथराव करने वाले पकड़े गए दो युवक मोहल्ले के हैं.
यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में दो जगहों पर पथराव, बाइक को लगाई आग
पुलिस की फायरिंग का वीडियो किया वायरल
पथराव के दौरान पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गई हवाई फायरिंग का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में एसओजी टीम के इंचार्ज अजयपाल फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वीडियो में पुलिस व एसओजी टीम को गंदी गंदी गाली दी जा रही है.
पुलिस पर लगाया महिलाओं ने पीटने का आरोप
पुलिस ने जिस घर में दबिश देकर सट्टे व जुआ खेलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसी घर में मौजूद गर्भवती महिला इस्तखार की पत्नी नाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसको भी पीटा है. आरोप लगाया कि पुलिस ने घर में सभी महिलाओं को डंडों से व लातों घूंसो से पीटा है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि घर की अलमारी में रखे रुपये जेवर भी पुलिस अपने साथ ले गयी.
दस सराय में जुए और सट्टे की सूचना मिली थी. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसओजी और पुलिस की सयुक्त टीम को भेजा गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस पर पथराव और गोली चलाई गई है. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी