ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव, पुलिस मौके पर मौजूद - मुरादाबाद ताजा खबर

यूपी के मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. मामूली विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

stone pelting
मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:25 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया. मामूली विवाद में पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और उसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया गया. पथराव में एक युवक गम्भीर घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में गुरुवार सुबह मारपीट और पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. रामगंगा नदी पार से गुरुवार सुबह असलम उर्फ छोटे पहलवान अपनी भैंसा गाड़ी में घास लेकर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में भैंसा गाड़ी का पहिया भूरे के खेत में चला गया. भूरे ने इसका विरोध किया तो दोनों में बहस हो गई.

कुछ देर बाद दोनों पक्षों को मामले की जानकारी मिली तो दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव हो गया. पथराव के चलते स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई और लोग मौके से भागते नजर आए. घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं, जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही घटना में घायल एक युवक को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने पथराव के आरोपियों के घर में दबिश भी दी, लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है.

सीओ राजेश कुमार के मुताबिक पथराव के लिए नाली बनाने के लिए जमा ईंटों का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा किया गया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने मौके से कब्जे में लिए गए वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद: जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया. मामूली विवाद में पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और उसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया गया. पथराव में एक युवक गम्भीर घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में गुरुवार सुबह मारपीट और पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. रामगंगा नदी पार से गुरुवार सुबह असलम उर्फ छोटे पहलवान अपनी भैंसा गाड़ी में घास लेकर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में भैंसा गाड़ी का पहिया भूरे के खेत में चला गया. भूरे ने इसका विरोध किया तो दोनों में बहस हो गई.

कुछ देर बाद दोनों पक्षों को मामले की जानकारी मिली तो दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव हो गया. पथराव के चलते स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई और लोग मौके से भागते नजर आए. घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं, जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही घटना में घायल एक युवक को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने पथराव के आरोपियों के घर में दबिश भी दी, लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है.

सीओ राजेश कुमार के मुताबिक पथराव के लिए नाली बनाने के लिए जमा ईंटों का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा किया गया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने मौके से कब्जे में लिए गए वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.