मुरादाबाद: लॉकडाउन के बाद खुले सरकारी कार्यलय में अब लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. अब अगर इन्ही में से कोई संक्रमित व्यक्ति किसी कार्यालय में आकर चला गया तो फिर अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. इससे बचाव के लिए मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने अपने कार्यालय में अलग इंतजाम किया है. एसएसपी कार्यालय में आने वाले लोगों की फरियाद को करीब 20 फिट की दूरी से सुनते हैं. साथ ही प्रार्थना पत्र का फोटो खींचकर प्रिंटर से कॉपी निकालकर प्रार्थना पत्र को पढ़ते हैं.
मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने अपने कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिये एक खास इंतजाम किया है. कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ताओं के सबसे पहले पुलिसकर्मी दोनों हाथ सैनिटाइज कराते हैं. उसके बाद प्रार्थना पत्र लेकर उस प्रार्थना पत्र का स्मार्ट फोन से फोटो खींचकर अंदर एसएसपी के पास रखे प्रिंटर पर भेज दिया जाता है. वहां एसएसपी प्रिंटर से शिकायती पत्र का प्रिंटआउट लेकर शिकायतकर्ता को सामने 20 मीटर की दूरी पर खड़ा कर उसकी शिकायत सुनते हैं.
साथ ही शिकायत को नियमानुसार संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश देकर भेज देतें है. एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस तरह पुलिस विभाग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बिना किसी व्यक्ति के संपर्क में आए सुनवाई कर रहा है, जिससे पूरे विभाग को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. पूरे स्टाफ को इस कार्य के लिए ट्रेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें- सिपाही खुदकुशी मामला: परिजनों ने प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप