ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 'सीटीईटी' की परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने जनपद में आयोजित 'केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा' में सॉल्वर गैंग सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
सीटीईटी की परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश.
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:51 AM IST

मुरादाबाद: जिले में रविवार को आयोजित 'केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा' के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ, एसओजी और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में से 6 सॉल्वर हैं. इस सॉल्वर गैंग के सदस्य दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते थे. पुलिस के अनुसार सॉल्वर गैंग एक अभ्यर्थी की परीक्षा देने के लिए 50,000 रुपये का सौदा करते थे.

सीटीईटी की परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश.

मुरादाबाद पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक कार, एक बाइक, 10 मोबाइल, 60,000 रुपये और जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं. सॉल्वर गैंग का सरगना सचिन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए 6 सॉल्वर बिहार के रहने वाले है जो दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. जानकारी के अनुसार एसटीएफ की बरेली इकाई को मुरादाबाद जनपद में बिहार से सॉल्वर बुलाये जाने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हिन्दू कालेज, मेथोडिस्ट कालेज और आरआरके कॉलेज से सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकरी देते हुए एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सॉल्वर गैंग का सरगना सचिन पहले भी इसी तरह के एक अन्य मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए अभियुक्तों में 6 सॉल्वर बिहार के पटना, नालंदा और सिकपुरा के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई कर रही है.

मुरादाबाद: जिले में रविवार को आयोजित 'केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा' के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ, एसओजी और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में से 6 सॉल्वर हैं. इस सॉल्वर गैंग के सदस्य दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते थे. पुलिस के अनुसार सॉल्वर गैंग एक अभ्यर्थी की परीक्षा देने के लिए 50,000 रुपये का सौदा करते थे.

सीटीईटी की परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश.

मुरादाबाद पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक कार, एक बाइक, 10 मोबाइल, 60,000 रुपये और जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं. सॉल्वर गैंग का सरगना सचिन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए 6 सॉल्वर बिहार के रहने वाले है जो दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. जानकारी के अनुसार एसटीएफ की बरेली इकाई को मुरादाबाद जनपद में बिहार से सॉल्वर बुलाये जाने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हिन्दू कालेज, मेथोडिस्ट कालेज और आरआरके कॉलेज से सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकरी देते हुए एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सॉल्वर गैंग का सरगना सचिन पहले भी इसी तरह के एक अन्य मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए अभियुक्तों में 6 सॉल्वर बिहार के पटना, नालंदा और सिकपुरा के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई कर रही है.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद में आज आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में एसटीएफ,एसओजी और पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. परीक्षा केंद्रों में बिहार के सॉल्वर गैंग के सदस्यों को अभ्यर्थियों की जगह बैठाकर परीक्षा दिलवाई जा रही थी. गोपनीय सूचना पर हुई छापेमारी के बाद पांच सॉल्वर सहित दस आरोपी गिरफ्तार हुए है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, 10 मोबाइल, पहचान पत्र और साठ हजार नगद बरामद हुए है. गिरोह का सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसको तलाश किया जा रहा है. पकड़े गए छह सॉल्वर बिहार के रहने वाले है और दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे.
Body:वीओ वन: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सक्रियता सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. एसटीएफ की बरेली इकाई को मुरादाबाद जनपद में बिहार से सॉल्वर बुलाये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद आज एसटीएफ के साथ एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान सबसे पहले एसटीएफ ने मुरादाबाद और अमरोहा जनपद के रहने वाले चार युवकों को शहर कोतवाली क्षेत्र में हिरासत में लिया और पूछताछ की. पकड़े गए युवकों नाजिम, दानिश, विपिन और राजकुमार ने सॉल्वर गैंग बुलाये जाने की बात कबूल की साथ ही उन परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी दी जहां सॉल्वर गैंग के सदस्य असल परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहें थे.
बाईट: सतीश चंद्र: एसपी ट्रैफिक मुरादाबाद
वीओ टू: हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने सबसे पहले हिन्दू कालेज, मेथोडिस्ट कालेज और आरआरके कॉलेज से चार सॉल्वर गिरफ्तार किए. इनके साथ ही पाकबड़ा और कटघर क्षेत्र से भी दो सॉल्वर पकड़े गए है. पुलिस के मुताबिक इस पूरे गिरोह का सरगना मझोला क्षेत्र में रहने वाला सचिन है जो फरार होने में कामयाब रहा. सचिन पहले भी इसी तरह से सॉल्वर गैंग बुलाने के मामले में जेल जा चुका है. अपने साथियों के साथ उसने पचास हजार रुपये में अभ्यर्थियों को सॉल्वर मुहैया कराने का दावा किया था. सॉल्वर गिरोह के ये सदस्य सबसे पहले अभ्यर्थी के परीक्षा फॉर्म में धुंधला फोटो लगाते थे और बाद में सॉल्वर का फोटो लगा आधार कार्ड और पेन कार्ड अभ्यर्थी के नाम पत्ते से बनाकर उसकी जगह परीक्षा देते थे. पकड़े गए छह सॉल्वर बिहार के पटना,नालंदा और सिकपुरा के रहने वाले है.
बाईट: सतीश चंद्र: एसपी ट्रैफिकConclusion:वीओ तीन: गिरोह का सरगना सचिन फरार होने में कामयाब रहा है. जिसकी तलाश में कई टीमें दबिश दे रहीं है. सॉल्वर गैंग के इस खुलासे के बाद परीक्षार्थियों में भी हड़कम्प मचा रहा. एसटीएफ और पुलिस द्वारा सॉल्वरों के खिलाफ अलग- अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही इनसे पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रहीं है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.