मुरादाबाद: जिलाधिकारी के ऑफ़िस के बराबर में बने चकबंदी रिकार्ड रूम में सांप निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सांप निकलने से पूरे ऑफिस में सनसमी मची हुई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर सपेरों को बुलाकर कई बार सांप पकड़वाने की कोशिश की लेकिन सांप अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है.
पढ़ें:मच्छरों के लिए ऐशगाह बना जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय
रिकॉर्ड रूम में सांप निकलने से मची सनसनी
कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बिल्कुल बराबर में चकबंदी रिकार्ड रूम है. जहां सांप निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.सांप करीब ढाई से तीन मीटर लंबा है और इस दौरान सांप ने रिकॉर्ड रूम में अपनी केंचुली भी छोड़ी है. वहीं सांप की वजह से रिकार्ड रूम में तैनात सभी कर्मचारियों में देशहत का माहौल है और सभी कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में जाने से डर रहे है.
करीब पंद्रह दिन से यह सांप देखा जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर सांप पकड़वाने के लिए कई सपेरों को बुलाया लेकिन सभी सांप को नहीं पकड़ पाए. सांप की वजह से रिकॉर्ड रूम के कर्मचारियों में दशहत का माहौल है. सांप रिकॉर्ड रूम में अपनी केंचुली भी छोड़कर गया है.
संजीव सक्सेना, प्रभारी रिकॉर्ड रूम