मुरादाबाद: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में खुदाई में मिले चांदी के सिक्कों के बंटवारे में हिस्सा नहीं मिलने पर नाराज मजदूर ने पुलिस से शिकायत की. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला में खुदाई के समय चांदी के सिक्के मिले थे. ये सभी सिक्के 350-500 साल पुराने बताए जा रहे हैं. आगरा पुरातत्व विभाग ने इसकी पुष्टि की. कुल 698 सिक्के पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बारबाला खास गांव के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि मुझे गांव के कुछ लड़कों के साथ गुलाब नवी ठेकेदार मजदूरी करवाने के लिए शिमला लेकर गया था.
- शिमला में खुदाई करते समय कुछ आवाज होने पर एक बहुत बड़े लोहे के कड़ाव में चांदी के सिक्के मिले.
- ठेकेदार की सिक्कों पर नियत खराब हो गई.
- ठेकदार ने सभी सिक्के अपने पास रख लिए ओर हम सभी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
- सिक्कों का वजन लगभग 40 से 50 किलो है.
- गांव का प्रधान मुझे लेकर पुलिस के पास गया.
- पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार गुलाब नवी से सिक्के बरामद कर लिए.
- शिमला में खुदाई के समय मिले एक सिक्के पर अकबर मोहम्मद जलालुद्दीन लिखा हुआ है.
- कुछ सिक्कों पर एक पर कलमा भी लिखा हुआ है.
जानें क्या बोले एसएसपी अमित पाठक
- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में करीब सात सौ सिक्के मिले हैं.
- सभी सिक्के मुगलकालीन समय के हैं.
- यह सिक्के करीब 350 से 500 साल पुराने हैं.
- मुगलकालीन के सिक्के होने की वजह से यह सिक्के सरकार की संपत्ति हैं.
- इन सिक्कों की महत्व भी बहुत अधिक है.
- शिमला में खुदाई के समय यह सिक्के मिले थे.
- वहां के अधिकारियों की इसकी जानकारी दे दी गई है.