मुरादाबादः मझोला थाना क्षेत्र में एक जूता कारोबारी दिनेश सैनी ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक दिनेश सैनी की प्रकाश नगर चौराहे पर जूते की दुकान है. दुकान के सामने ही दूसरा भाई पकौड़ी का ठेला भी लगाता हैं.
क्या है पूरा मामला
- मृतक दिनेश तीन भाई और एक बहन है, जिसमें दिनेश सबसे छोटा है और अविवाहित है.
- शनिवार की रात करीब दो बजे दुकान से सटे अपने घर में गया. बाकी परिवार वालों से नींद आने की बात कहकर सोने की इच्छा जताई.
- बाकी परिवार वाले ऊपर सोने के लिए चले गए. मृतक दिनेश के कमरे के पीछे वाले कमरे में दादा सो रहे थे.
- परिजनों के अनुसार सुबह जब नौ बजे परिवार वाले नीचे आये तब देखा कि दिनेश ने अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
- मृतक के बगल में एक डायरी भी रखी हुई थी, जिसमें दिनेश ने अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार लिखा है.
- दिनेश के पैरों के पास तमंचा भी मौजूद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दिनेश सैनी नाम के एक व्यक्ति ने अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. बाकी परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
-राकेश कुमार, सीओ