ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के मिलने से प्रशासन परेशान - मुरादाबाद हॉटस्पाट क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बुजुर्ग महिला के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में महिला कैसे कोरोना संक्रमित हुई, इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है.

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के चलते बढ़ी प्रशासन की मुश्किलें
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के चलते बढ़ी प्रशासन की मुश्किलें
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:16 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देर रात सात नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और कॉलोनियों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुरादाबाद प्रशासन के सामने गोविंदनगर में पॉजिटिव पाई गई एक महिला चुनौती बनी हुई है. दरअसल सात अप्रैल को अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती महिला जांच में पॉजिटिव पाई गई है और महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में महिला कैसे कोरोना संक्रमित हुई इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है. गोविंदनगर मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है और नगर निगम की कई टीमें मोहल्लें को सैनिटाइज करने में जुट गई है.

कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के चलते हड़कम्प मचा हुआ है. दरअसल जिले में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के ज्यादातर मामले तबलीगी जमात के सदस्यों से जुड़े हुए हैं. कुछ मामलों में संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है. कल देर रात आए सात मामलों में छह मामले हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों के हैं और तबलीगी जमात से जुड़े लोगों और उनके सम्पर्कों से आए हैं. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी परेशानी गोविंदनगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला के पॉजिटिव होने से हो रहीं है. दरअसल महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वह अपने घर पर ही रहती थी. सात अप्रैल को स्वास्थ्य खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसकी जांच कर सैम्पल भेजा गया था.

महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. महिला के परिजनों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल में भर्ती होने से पहले महिला द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की भी पुष्टि हुई है. ऐसे में प्रशासन बुजुर्ग महिला की हर जानकारी तलाश रहा है. साथ ही महिला के घर के आसपास बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद कर दी गई है. नगर निगम की कई टीमें गोविंदनगर मोहल्ले में सफाई अभियान के साथ सैनिटाइज करने में जुटी है.

मुरादाबाद प्रशासन गोविंदनगर में कोरोना संक्रमित महिला से मिलने जुलने वाले लोगों की सूची तैयार करने के साथ घर पर आने वाले रिश्तेदारों की जानकारी भी जुटा रहा है. ट्रैवल हिस्ट्री न होने के चलते महिला कैसे कोरोना संक्रमित हुई इसका जवाब तलाशना बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: प्रशिक्षण के साथ कोरोना से लड़ने के गुर भी सीखा रहा यूपी पुलिस का यह गुरुकुल

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देर रात सात नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और कॉलोनियों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुरादाबाद प्रशासन के सामने गोविंदनगर में पॉजिटिव पाई गई एक महिला चुनौती बनी हुई है. दरअसल सात अप्रैल को अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती महिला जांच में पॉजिटिव पाई गई है और महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में महिला कैसे कोरोना संक्रमित हुई इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है. गोविंदनगर मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है और नगर निगम की कई टीमें मोहल्लें को सैनिटाइज करने में जुट गई है.

कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के चलते हड़कम्प मचा हुआ है. दरअसल जिले में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के ज्यादातर मामले तबलीगी जमात के सदस्यों से जुड़े हुए हैं. कुछ मामलों में संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है. कल देर रात आए सात मामलों में छह मामले हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों के हैं और तबलीगी जमात से जुड़े लोगों और उनके सम्पर्कों से आए हैं. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी परेशानी गोविंदनगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला के पॉजिटिव होने से हो रहीं है. दरअसल महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वह अपने घर पर ही रहती थी. सात अप्रैल को स्वास्थ्य खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसकी जांच कर सैम्पल भेजा गया था.

महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. महिला के परिजनों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल में भर्ती होने से पहले महिला द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की भी पुष्टि हुई है. ऐसे में प्रशासन बुजुर्ग महिला की हर जानकारी तलाश रहा है. साथ ही महिला के घर के आसपास बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद कर दी गई है. नगर निगम की कई टीमें गोविंदनगर मोहल्ले में सफाई अभियान के साथ सैनिटाइज करने में जुटी है.

मुरादाबाद प्रशासन गोविंदनगर में कोरोना संक्रमित महिला से मिलने जुलने वाले लोगों की सूची तैयार करने के साथ घर पर आने वाले रिश्तेदारों की जानकारी भी जुटा रहा है. ट्रैवल हिस्ट्री न होने के चलते महिला कैसे कोरोना संक्रमित हुई इसका जवाब तलाशना बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: प्रशिक्षण के साथ कोरोना से लड़ने के गुर भी सीखा रहा यूपी पुलिस का यह गुरुकुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.