मुरादाबादः प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ व अत्याचार घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है. इसी के तहत प्रदेशभर की छात्राओं और लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी जा रही है. वहीं जिले के सिविल लाइन में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए.
जिले के सिविल लाइन में मिशन शक्ति के तहत पुलिस प्रसाशन द्वारा स्कूल की छात्राओं व स्काउट गाइड की कैडेट्स को छेड़छाड़ व किसी भी मुसीबत के समय आत्मरक्षा के बारे में बताया गया. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को मनचलों और अराजकतत्वों से निपटने के लिए डेमो दिखाया गया. छात्राओं को बताया गया कि अगर वे रोड पर कहीं जा रही हैं और कोई उनको पकड़ रहा है या टच कर रहा है तो ऑन द स्पॉट कैसे बचाव कर सकती हैं.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सरकार द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया. मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी सीओ सोनाली अग्रवाल ने बताया कि लड़कियां मुसीबत के वक्त पुलिस के टोल फ्री नंबर बिना संकोच किए फोन करें. उन्होंने बताया कि वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 112 नंबर मुसीबत के समय फोन करें, जिस पर फोन आते ही तत्काल प्रभाव से मदद की जाएगी.
मिशन शक्ति को सफल बनाने लिए लोगों से आगे आने की अपील
सीओ सोनी अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति से प्रदेश की महिलाओं और बेटियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कोई भी मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा. बेटियों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए हम सभी को सतर्क रहना होगा. जनभागीदारी द्वारा इस मिशन को सफल बनाया जाएगा और सभी के अंदर इस बात का सम्मान स्वाभिमान पैदा होगा.
छात्राओं का मनोबल बढ़ाना मकसद
जिले स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा छात्रा रितिका दिवाकर ने बताया कि पुलिस लाइन में हम लोगों ने सीखा कि छेड़छाड़ के समय हम किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं. साथ ही 112 और 1090 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया. छात्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि हम लोगों को इस बारे में सिखाया गया कि अगर पास में फोन नहीं हैं और हमारे आसपास कोई व्यक्ति भी नहीं है तो हम अपना डिफेंस कैसे कर सकते हैं. अपने बचाव के लिए जो तरीके हमको बताए गए उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. इन तरीकों को जानने के बाद हम अगर अकेले हैं तो अपनी सेफ्टी अपने आप कर सकते हैं, जिसके लिए हमें किसी की कोई जरूरत नहीं है.