मुरादाबाद: काशीपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक स्कूली वैन ट्रक का ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से जा टकरायी. इस टक्कर में वैन में सवार कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां पांच बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. दो बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोहरे के चलते स्कूल वैन और ट्रक में भिड़ंत
- मामला जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के पास का है.
- ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक स्कूल के बच्चे को लेकर भोजपुर की तरफ आ रही थी.
- कोहरा बहुत होने की वजह से ट्रक से ओवर टेक करते समय टाटा मैजिक ट्रक से टकरा गई.
- स्थानीय लोगों की मद्दत से कई घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- टाटा मैजिक में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे.
- इसे भी पढ़ें-...जब बजने वाली थी शहनाई, दहेज लोभियों ने बारात लौटाई
सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. सात बच्चों को भोजपुर से घर भेज दिया. पांच घायलों को मुरादाबाद के विवेकानंद मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां से तीन बच्चे उपचार लेकर घर भेज दिए गए है, लकिन अभी दो की हालत गम्भीर है. ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोहरे में अपने वाहनों की गति और सुरक्षा पर ध्यान दे.
- अमित कुमार आनन्द, एसपी सिटी