मुरादाबाद: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को मुरादाबाद में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे संजय सिंह ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अपराधों पर चिंता जताने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की. भाजपा सरकार द्वारा नवरात्रि में आयोजित मिशन शक्ति अभियान पर कटाक्ष करते हुए संजय सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति भाजपा नेताओं को मासूम बच्चियों पर शक्ति दिखाने का अभियान नजर आता है. हाथरस मामले पर भी संजय सिंह सरकार पर निशाना साधते नजर आए.
हाथरस पीड़िता के परिवार को साथ रखने को तैयार
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. मुरादाबाद में रविवार को आप सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश में महिला अपराधों में बढ़ोतरी का हवाला देकर योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की. संजय सिंह ने हाथरस के पीड़ित परिवार के खौफ में होने का दावा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार यदि चाहे तो मेरे दिल्ली स्थित आवास में ठहर सकता है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार हो रही दुष्कर्म और महिला हिंसा को लेकर संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता के बजाय जातियों को देखकर न्याय कर रहीं है.
भाजपा नेताओं को मासूम बच्चियों पर शक्ति दिखाने के लिए है मिशन शक्ति
प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान को शुरू करने पर संजय सिंह ने कहा कि यह अभियान भाजपा नेताओं को मासूम बच्चियों पर शक्ति दिखाने के लिए आयोजित किया गया है. प्रदेश में जिस तरह मासूम बच्चियों और महिला पुलिस कर्मियों पर भाजपा नेता शक्ति दिखा रहे हैं, ऐसे में मिशन शक्ति अभियान सिर्फ दिखावा ही नजर आता है. संजय सिंह ने कोरोना काल में चिकित्सीय उपकरणों की खरीद में कमीशनखोरी के आरोप लगाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
आम आदमी पार्टी कार्यक्रर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संजय सिंह ने प्रदेश में पार्टी का विस्तार करने और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जोर दिया. इस दौरान संजय सिंह ने आने वाले दिनों में सरकार की कारगुजारियों को जनता के सामने लाने के लिए बड़े आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा की.