ETV Bharat / state

कोरोना काल में सैनिटाइजर कारोबार को मिला बाजार - सैनिटाइजेशन मशीने

पूरे विश्व में कोरोना के कहर के बीच सैनिटाइजेशन कारोबार को एक बड़ा बाजार मिला है. कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए हर जगह सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है. फैक्ट्रियों से लेकर घरों तक इसकी डिमांड है.

कोरोना काल में सैनिटाइजर कारोबार को मिला बाजार
कोरोना काल में सैनिटाइजर कारोबार को मिला बाजार
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:18 PM IST

मुरादाबाद: कोविड-19 की दहशत के बीच लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट मिलने के बाद बाजार खुलने शुरू हो चुके है. कोरोना काल में कई कारोबार जहां भारी नुकसान में हैं, वहीं सैनिटाइजेशन कारोबार बड़ी तेजी से बाजार में पांव पसार रहा है. बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी कोरोना को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता के बाद खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजेशन मशीनों का चलन बढ़ता जा रहा है.

कोरोना काल में बढ़ी सैनिटाइजर की मांग

स्पेशल रिपोर्ट.

लोगों की डिमांड के मुताबिक बाजार भी खुद को तैयार करने में जुट गए हैं और बड़ी फैक्ट्रियों से लेकर आम घरों तक के लिए सैनिटाइजेशन उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं. हर रोज ग्राहकों की मांग के मुताबिक सैनिटाइजेशन मशीनों और अन्य उत्पादों में बदलाव कर उसे ग्राहकों के मुताबिक आकर दिया जा रहा है.

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले राहुल अग्रवाल केमिकल विक्रेता हैं और कोरोना काल से पहले वह खेती से जुड़े केमिकल की बिक्री करते थे. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद खुद को सुरक्षित रखने की कवायद में जुटे लोग राहुल से अक्सर सैनिटाइजर को लेकर जानकारी लेते थे, जिसके बाद अब राहुल ने बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर सैनिटाइजर और कोरोना से सुरक्षित रखने वाले उत्पादों का कारोबार शुरू कर दिया है.

मुरादाबाद में निर्यात फैक्ट्रियों की ज्यादा तादाद और आम लोगों की डिमांड के बाद कई अन्य शहरों से मंगाई गई आधुनिक मशीनों के जरिए कारोबारी लोगों की डिमांड पूरी कर रहे हैं. सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने में अहम सैनिटाइजर मशीनों की कई रेंज बाजार में आ चुकी हैं. एक हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपयों के बीच उपलब्ध मशीनों से बड़ी फैक्टरियों से लेकर आम घरों तक को मिनटों में सैनिटाइज किया जा सकता है.

बाजारों में आई सैनिटाइजेशन मशीनें

बाजार में पैर से चलने वाली सैनिटाइजर मशीन, सेंसर सैनिटाइजेशन मशीन, पीपीई किट, हैंडवाश, फेस शील्ड और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने वाले केमिकल उत्पादों की जबरदस्त मांग है. इन उत्पादों की बढ़ती मांग के बाद कई कारोबारी अब उत्पादों को लोगों की सुविधानुसार तैयार कर भी दे रहे हैं.

कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक फैक्ट्रियों, कार्यालयों और घरों को सैनिटाइज करने के ऑर्डर भी बड़े पैमाने पर लगातार मिल रहे हैं, जिसके बाद अब कारोबार को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है. आम लोग भी कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर केमिकल से तैयार सैनिटाइजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे इस कारोबार को दोगुनी गति मिल रही है.

सामाजिक दूरी के पालन के साथ कोरोना काल कई नए कारोबारों के लिए भी दरवाजे खोल रहा है. बाजार में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के बाद सैनिटाइजर का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है और कारोबारी भविष्य में इसके और तेज गति से बढ़ने की संभावना जता रहे हैं.

मुरादाबाद: कोविड-19 की दहशत के बीच लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट मिलने के बाद बाजार खुलने शुरू हो चुके है. कोरोना काल में कई कारोबार जहां भारी नुकसान में हैं, वहीं सैनिटाइजेशन कारोबार बड़ी तेजी से बाजार में पांव पसार रहा है. बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी कोरोना को लेकर लोगों में बढ़ती जागरूकता के बाद खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजेशन मशीनों का चलन बढ़ता जा रहा है.

कोरोना काल में बढ़ी सैनिटाइजर की मांग

स्पेशल रिपोर्ट.

लोगों की डिमांड के मुताबिक बाजार भी खुद को तैयार करने में जुट गए हैं और बड़ी फैक्ट्रियों से लेकर आम घरों तक के लिए सैनिटाइजेशन उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं. हर रोज ग्राहकों की मांग के मुताबिक सैनिटाइजेशन मशीनों और अन्य उत्पादों में बदलाव कर उसे ग्राहकों के मुताबिक आकर दिया जा रहा है.

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले राहुल अग्रवाल केमिकल विक्रेता हैं और कोरोना काल से पहले वह खेती से जुड़े केमिकल की बिक्री करते थे. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद खुद को सुरक्षित रखने की कवायद में जुटे लोग राहुल से अक्सर सैनिटाइजर को लेकर जानकारी लेते थे, जिसके बाद अब राहुल ने बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर सैनिटाइजर और कोरोना से सुरक्षित रखने वाले उत्पादों का कारोबार शुरू कर दिया है.

मुरादाबाद में निर्यात फैक्ट्रियों की ज्यादा तादाद और आम लोगों की डिमांड के बाद कई अन्य शहरों से मंगाई गई आधुनिक मशीनों के जरिए कारोबारी लोगों की डिमांड पूरी कर रहे हैं. सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने में अहम सैनिटाइजर मशीनों की कई रेंज बाजार में आ चुकी हैं. एक हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपयों के बीच उपलब्ध मशीनों से बड़ी फैक्टरियों से लेकर आम घरों तक को मिनटों में सैनिटाइज किया जा सकता है.

बाजारों में आई सैनिटाइजेशन मशीनें

बाजार में पैर से चलने वाली सैनिटाइजर मशीन, सेंसर सैनिटाइजेशन मशीन, पीपीई किट, हैंडवाश, फेस शील्ड और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने वाले केमिकल उत्पादों की जबरदस्त मांग है. इन उत्पादों की बढ़ती मांग के बाद कई कारोबारी अब उत्पादों को लोगों की सुविधानुसार तैयार कर भी दे रहे हैं.

कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक फैक्ट्रियों, कार्यालयों और घरों को सैनिटाइज करने के ऑर्डर भी बड़े पैमाने पर लगातार मिल रहे हैं, जिसके बाद अब कारोबार को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है. आम लोग भी कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर केमिकल से तैयार सैनिटाइजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे इस कारोबार को दोगुनी गति मिल रही है.

सामाजिक दूरी के पालन के साथ कोरोना काल कई नए कारोबारों के लिए भी दरवाजे खोल रहा है. बाजार में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के बाद सैनिटाइजर का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है और कारोबारी भविष्य में इसके और तेज गति से बढ़ने की संभावना जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.