मुरादाबाद : देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय बन गई है. इसको लेकर देश के राज नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे है. जनसंख्या वृद्धि पर चल रही नेताओं की बयानबाजी के बीच सपा सांसद एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है. सांसद एसटी हसन ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने का मतलब किसी धर्म व जाति से नहीं है. जनसंख्या वृद्धि का कारण अशिक्षा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम धर्म में ज्यादा बच्चे वही लोग पैदा करते हैं, जो कम पढ़े-लिखे हैं.
एसटी हस ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या का संबंध लोगों का कम पढ़ा लिखा होना या अनपढ़ होना. हम सभी लोग इस बात को जानते हैं कि कम पढ़े-लिखे लोगं की वजह से जनसंख्या बढ़ी है. इसका किसी धर्म व जाति से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में लोग जा रहे हैं. विज्ञान का दौर है, इसका संबंध सीधे आदमी की शिक्षा से है.
कम पढ़े-लिखे लोग चाहे वह किसी भी महजब को मानने वाले हों, किसी धर्म के हों, हिन्दू हों या मुसलमान हों वह जनसंख्या बढ़ा रहे हैं. किसी भी धर्म में जनसंख्या नियंत्रित करने की बात नहीं की गई है. लोग इस बात से ना डरें कि क्या खिलाएंगे क्या पिलाएंगे, क्योंकि पैदा करने वाला ही अपने बंदे का पालनहार है.
इसे पढ़ें- बढ़ती जनसंख्या पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान...पढ़िए क्या कहा