मुरादाबाद: जिले के बिलारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है और उसकी कमजोरी दूर करना पार्टी के सभी नेताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी में सिर्फ अध्यक्ष बदले हैं, लीडर अभी भी राहुल गांधी ही हैं.
सलमान खुर्शीद ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार से लोगों को हो रही परेशानियों का जिक्र किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में एनसीपी से तालमेल पर कहा कि तालमेल करना कमजोरी नहीं बल्कि सियासी रणनीति होती है.
कांग्रेस की लीडर हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल के फैसले का सम्मान करना चाहिये और सभी चाहते थे कि राहुल अपने पद पर बने रहें. कांग्रेस में लीडरशिप परिवर्तन पर सलमान खुर्शीद ने सिर्फ अध्यक्ष पद बदले जाने की बात कहते हुए सोनिया, राहुल, प्रियंका को आज भी कांग्रेस का लीडर बताया.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद: बाइक सवार ने दिनदहाड़े किसान से लूटे 4 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
राहुल गांधी के अध्यक्ष होने पर खुर्शीद ने कहा
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर न होने के चलते नुकसान होने का बयान देने वाले सलमान खुर्शीद अपने बयान का बचाव करते भी नजर आए. सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं है और अगर वह अध्यक्ष होते तो पार्टी और मजबूत होती.