मुरादाबाद: जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे-9 पर डबल डेकर बस ने आगे चल रही पिकअप से टकरा गई. जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. लगभग 24 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. स्थानीय व्यक्ति ने हादसे का कारण सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग बताया है.
नेशनल हाइवे-9 पर जनपद के पाकबड़ा थाना स्थित सुबह 5 बजे डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही थी. सामने से आ रही एक पिकअप को जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया. जैसे ही पिकअप के ड्राइवर ने पिकअप की गति को धीमा किया कि पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंच गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर आ गई. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पंजाब से मजदूरी कर पीलीभीत लौट रहे थे हादसे में मरने वाले लोग
पिकअप में सवार चश्मदीद घायल बलराम ने बताया कि वो पंजाब में मजदूरी कर अपने गांव सिरसा जनपद पीलीभीत वापस लौट रहे थे. यहां उनके वाहन को पुलिस ने रोकने का इशारा किया था. लेकिन जैसे ही पिकअप की रफ्तार कम हुई पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी और पलट गई. पिकअप में 23 लोग सवार थे. जिसमें उसके तीन साथियों आशीष, सुरेश, नन्हे की मौत हो गई है. पिकअप में सवार लोग जनपद शाहजहांपुर और संभल के रहने वाले हैं.
हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हालचाल
हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके बाद हादसे की जानकारी होते ही डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी पवन कुमार घायलों का हालचाल लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों से बातकर जिलाधिकारी ने घायलों का अच्छी तरह से देखभाल करने के निर्देश दिए.
स्थानीय लोगों का आरोप चेकिंग की वजह से आए दिन होते रहते हैं हादसे
स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि हम लोग सुबह जंगल की तरफ घूमने आए थे. कुछ पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे. तभी एक पिकअप वाले को रोकने का इशारा कियास जैसे ही पिकअप धीमी हुई पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी और दोनों वाहन सड़क पर पलट गए. आए दिन चैकिंग की वजह से हादसे होते रहते हैं.
एसपी सिटी ने दी हादसे की जानकारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया एक पिकअप और बस की टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए थे. इस हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई है. दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत
हादसे में सीएम योगी ने जताया दुख
मुरादाबाद में हुई मार्ग दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.