मुरादाबाद: नेशनल हाइवे-24 पर स्थित रामगंगा पुल की जर्जर रेलिंग के मरम्मत का काम मंगलवार को शुरू हो गया. रेलिंग की हालत इतनी जर्जर थी कि पुल पर बने फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को रेलिंग पकड़कर चलने में डर लगता था. पीडब्लूडी विभाग रेलिंग को तोड़कर नए सिरे से उसकी मरम्मत का काम कर रहा है. रेलिंग की मरम्मत की वजह से पुल पर जाम की स्थिति बन जाती है. मरम्मत कर रहे ठेकेदार का कहना है कि हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जाम खुलवाने में मदद के लिए पुलिस की व्यवस्था की जाए.
खतरनाक हो गई थी जर्जर रेलिंग
मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर बने ढेला नदी के पुल की मरम्मत के बाद अब पीडब्लूडी विभाग ने रामपुर रोड़ पर स्थित रामगंगा पुल की रेलिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. पिछले दिनों पुल के फुटपाथ की मरम्मत का कार्य पूरा किया गया था. पीडब्लूडी के ठेकेदार और पुल की मरम्मत करा रहे नरेंद्र ने बताया कि रेलिंग के सहारे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों की जान को खतरा था. काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.