ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व ने ठुकराई की रेलवे की मांग, कहा- जंगल में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाना सही नहीं - मुरादाबाद हिंदी खबरे

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगल से ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रेनों की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे के बजाय 100 किमी प्रति घंटे किए जाने की अनुमति देने की रेलवे की मांग को ठुकरा दिया है. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कहा कि, ट्रेन की स्पीड बढ़ाने से जानवरों को जान का खतरा होगा.

ट्रेन की गति को लेकर समस्या
ट्रेन की गति को लेकर समस्या
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:26 PM IST

मुरादाबाद: रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाकर लोगों को सही समय पर उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन, कुछ ऐसी अड़चने हैं जो ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ने नहीं दे रही हैं. मुरादाबाद रेल मंडल के सामने हरिद्वार-देहरादून रूट पर कुछ इसी तरह की समस्या सामने आई है. दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रेलवे की एक मांग को ठुकराते हुए गति को महज 35 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का अनुरोध किया है. इसके पीछे राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की दलील है कि स्पीड बढ़ने पर जानवरों को जान का खतरा होगा. वहीं अचानक ब्रेक लेने के कारण रेलगाड़ी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकती है.

ट्रेन की स्पीड से जानवरों को खतरा
राजाजी टाइगर रिजर्व ने अस्वीकार की रेलवे की मांग

रेलवे ने राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन से जंगल से गुजरने के दौरान ट्रेनों की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे करने की अनुमति देने की मांग की थी. लेकिन, टाइगर रिजर्व प्रशासन रेलवे के इस अनुरोध को ठुकरा दिया है. टाइगर रिजर्व प्रशासन के मुताबिक, रेलवे यह मांग पूरी करना संभव नहीं है. आरटीआर के उच्च अधिकरियों कहा कि, हमने रेलवे के अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों से एक अनुरोध किया है कि रिजर्व से गुजरते समय ट्रेनों की गति को धीमा ही रखा जाए.

इस रूट पर चलती हैं 18 जोड़ी ट्रेनें

इससे पहले 7 जनवरी को आरटीआर प्रशासन ने रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे के 18 किलोमीटर के ट्रैक पर हरिद्वार और देहरादून के बीच चलने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों की गति बढ़ाने के रेलवे के फैसले पर अपनी चिंता व्यक्त की थी.

धीमी चलती है रेलगाड़ियां

रेलवे अधिकारियों ने पहले ही रिजर्व एरिया से गुजरने वाली ट्रेनों के गति को 35 किमी प्रति घंटा पर रखने के लिए सहमति व्यक्त कर रखी है. वन विभाग और रेलवे की संयुक्त समिति द्वारा इस 18 किलोमीटर के रूट पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच के समय को अति संवेदनशील बताया गया है. इस समय जानवरों की चहल पहल ज्यादा रहती है.

12 हाथियों की मौत

18 किलोमीटर के दायरे में दो क्षेत्रों मोतीचूर और डोईवाला में पिछले 20 वर्षों के समय में लगभग 12 हाथियों की मौत हुई है. जबकि अन्य कई जानवर भी ट्रेनों से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण मारे गए हैं.


क्या कहते हैं मंडल रेल प्रबंधक

मुरादाबाद रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने इस मामले पर कहा कि मुरादाबाद-देहरादून रूट पर ट्रैक के सुदृढ़ीकरण का काम पूरा हो चुका है. इसलिए इस रूट पर अब गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं, लेकिन कुछ समस्या भी है. खासकर वन्य जीव क्षेत्रों के रिजर्व एरिया में हमें इसकी अनुमति नहीं मिल रही है. जबकि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा किए गए सर्वें में हम सभी नियमों पर खरे उतरे हैं.

जानवरों की सुरक्षा का रखते हैं ध्यान

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हमें एक पत्र वन निदेशक द्वारा प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि रिजर्व क्षेत्र में ट्रेनों की गति नहीं बढ़ाई जाए. हमने वन्य जीव प्राधिकरण व वन्य निदेशक से ट्रेनों की गति को बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. जिसे अस्वीकार कर दिया गया है. जबकि अन्य क्षेत्रों में हमारी गाड़ियों की स्पीड तकरीबन 100 किमी प्रति घंटा है. रिजर्व एरिया में यह 30-35 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो कि बहुत कम है. हम इसे जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बढ़ाना चाहते हैं. यदि अनुरोध स्वीकार हो जाएगा तो तो बेहतर होगा.

मुरादाबाद: रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाकर लोगों को सही समय पर उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन, कुछ ऐसी अड़चने हैं जो ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ने नहीं दे रही हैं. मुरादाबाद रेल मंडल के सामने हरिद्वार-देहरादून रूट पर कुछ इसी तरह की समस्या सामने आई है. दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रेलवे की एक मांग को ठुकराते हुए गति को महज 35 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का अनुरोध किया है. इसके पीछे राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की दलील है कि स्पीड बढ़ने पर जानवरों को जान का खतरा होगा. वहीं अचानक ब्रेक लेने के कारण रेलगाड़ी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकती है.

ट्रेन की स्पीड से जानवरों को खतरा
राजाजी टाइगर रिजर्व ने अस्वीकार की रेलवे की मांग

रेलवे ने राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन से जंगल से गुजरने के दौरान ट्रेनों की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे करने की अनुमति देने की मांग की थी. लेकिन, टाइगर रिजर्व प्रशासन रेलवे के इस अनुरोध को ठुकरा दिया है. टाइगर रिजर्व प्रशासन के मुताबिक, रेलवे यह मांग पूरी करना संभव नहीं है. आरटीआर के उच्च अधिकरियों कहा कि, हमने रेलवे के अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों से एक अनुरोध किया है कि रिजर्व से गुजरते समय ट्रेनों की गति को धीमा ही रखा जाए.

इस रूट पर चलती हैं 18 जोड़ी ट्रेनें

इससे पहले 7 जनवरी को आरटीआर प्रशासन ने रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे के 18 किलोमीटर के ट्रैक पर हरिद्वार और देहरादून के बीच चलने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों की गति बढ़ाने के रेलवे के फैसले पर अपनी चिंता व्यक्त की थी.

धीमी चलती है रेलगाड़ियां

रेलवे अधिकारियों ने पहले ही रिजर्व एरिया से गुजरने वाली ट्रेनों के गति को 35 किमी प्रति घंटा पर रखने के लिए सहमति व्यक्त कर रखी है. वन विभाग और रेलवे की संयुक्त समिति द्वारा इस 18 किलोमीटर के रूट पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच के समय को अति संवेदनशील बताया गया है. इस समय जानवरों की चहल पहल ज्यादा रहती है.

12 हाथियों की मौत

18 किलोमीटर के दायरे में दो क्षेत्रों मोतीचूर और डोईवाला में पिछले 20 वर्षों के समय में लगभग 12 हाथियों की मौत हुई है. जबकि अन्य कई जानवर भी ट्रेनों से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण मारे गए हैं.


क्या कहते हैं मंडल रेल प्रबंधक

मुरादाबाद रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने इस मामले पर कहा कि मुरादाबाद-देहरादून रूट पर ट्रैक के सुदृढ़ीकरण का काम पूरा हो चुका है. इसलिए इस रूट पर अब गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं, लेकिन कुछ समस्या भी है. खासकर वन्य जीव क्षेत्रों के रिजर्व एरिया में हमें इसकी अनुमति नहीं मिल रही है. जबकि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा किए गए सर्वें में हम सभी नियमों पर खरे उतरे हैं.

जानवरों की सुरक्षा का रखते हैं ध्यान

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हमें एक पत्र वन निदेशक द्वारा प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि रिजर्व क्षेत्र में ट्रेनों की गति नहीं बढ़ाई जाए. हमने वन्य जीव प्राधिकरण व वन्य निदेशक से ट्रेनों की गति को बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. जिसे अस्वीकार कर दिया गया है. जबकि अन्य क्षेत्रों में हमारी गाड़ियों की स्पीड तकरीबन 100 किमी प्रति घंटा है. रिजर्व एरिया में यह 30-35 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो कि बहुत कम है. हम इसे जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बढ़ाना चाहते हैं. यदि अनुरोध स्वीकार हो जाएगा तो तो बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.