मुरादाबाद: रेलवे ट्रैकमैन कर्मचारियों ने रेल ट्रैक पर काम करते समय मास्क और ग्लब्स नहीं मिलने पर काम का बहिष्कार किया है. साथ ही ट्रैकमैन कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. वहीं ट्रैक मैन कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नियम के विरुद्ध रेलवे ट्रैक पर काम हो रहा है. कर्मचारियों द्वारा काम नहीं करने पर अधिकारियों ने गैर हाजिरी लगा दी है. साथ ही अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे ट्रैक मैन बिना ग्लब्स और मास्क के काम कर रहे हैं.
मुरादाबाद रेलवे द्वारा रेलवे लाइन को दुरुस्त करने के लिए पटरियों के नीचे स्लैब बदलने का काम किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जहां रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं सभी रेल कर्मचारियों को ग्लब्स और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की हिदायत दी गई है.
वहीं इस सब नियमों की धज्जियां तब उड़ती हुई दिखाई दी. जब प्रभात बाजार पुल के नीचे रेलवे ट्रैक कर्मचारियों द्वारा रेलवे पटरी पर बदलने का काम शुरू किया गया, लेकिन काम शुरू होने से पहले ही सभी ट्रैकमैन कर्मचारियों ने काम करने से मना कर दिया. इन सब की यह मांग थी जब तक सभी कर्मियों को मास्क और ग्लब्स नहीं उपलब्ध कराए जाएंगे तब तक हम काम नहीं करेंगे. जिस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने काम नहीं करने वाले ट्रैकमैन कर्मचारियों की गैर हाजिरी लगा दी. जिस पर ट्रैक कर्मी भड़क गए और रेलवे लाइन पर ही जमकर नारेबाजी करने लगे.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395
ट्रैकमैन कर्मी तिलक कुमार ने बताया कि उनको सुबह समय अनुसार काम पर बुलाया गया था. लेकिन रेलवे अधिकारी नियम के विरुद्ध काम करवा रहे है. साथ ही काम को करने के लिए हम लोगों को कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिए हैं. साथ ही हमारे पास काम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में औजार भी नहीं है. इसलिए हमने काम करने के लिए मना कर दिया और हमारी गैरहाजरी लगा दी गई है.
रेलवे अधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि जैसे और गैंगमैन को काम दिया गया. वैसे ही इन गैंंगमैनोंं को भी काम दिया गया था. इनको यह दिक्कत हुई तो मुझे बतानी चाहिए. सब अपना काम बंद करके इकट्ठा होकर चले गए. सब को मास्क ग्लब्स दिए गए हैं.