मुरादाबाद: CAA और NRC के विरोध में देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह में बुधवार को अचानक चालीस से पचास महिलाएं धरने पर बैठ गईं. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचीं महिलाएं सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग कर रहीं हैं.
बिना अनुमति महिलाओं के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल धरना स्थल के आस-पास तैनात किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
धरनास्थल पर युवा भी तिरंगा लेकर हैं मौजूद
भारत बंद के आह्वान पर जिले में कई संगठन और स्थानीय लोग बाजारों में दुकान बंद कराते नजर आए. महिलाओं के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग समर्थन देने ईदगाह पहुंच गए. महिलाओं के मुताबिक वह CAA और NRC का विरोध कर रहीं है और सरकार से इस कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग कर रहीं हैं. साथ ही धरनास्थल पर भारी संख्या में युवा भी तिरंगा लेकर मौजूद हैं.
पुलिस अधिकारी कानूनी कार्रवाई करने का कर रहे दावा
दिल्ली के शाहीनबाग और अन्य शहरों में महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद जिले में भी दो दिन पहले कुछ महिलाओं द्वारा सड़क पर धरना देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसपी सिटी के मुताबिक धरना-प्रदर्शन के लिए महिलाओं द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई है और जनपद में धारा-144 लागू है. पुलिस अधिकारी मामले में कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की भर्ती में सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध
CAA और NRC को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में धरना-प्रदर्शन जारी है. ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती कानून-व्यवस्था बनाये रखने की है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार धरने पर बैठीं महिलाओं से बातचीत कर उनको समझाने की कोशिश कर रहें है, लेकिन महिलाएं कानून वापस लेने की मांग पर अड़ी हैं.
-अमित आनंद, एसपी सिटी