मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मंडल के अन्य जनपदों के मुकाबले जिले में अभी तक हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए हैं. शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारी लगातार संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. जनपद में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल गश्त कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
- जिले के मुगलपुरा, कोतवाली और गलशहीद थाना क्षेत्रों में एनआरसी के विरोध को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
- पूरे शहर को आठ जोन और बीस सेक्टरों में बांट कर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
- पुलिस के अधिकारी लगातार शहर की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
- शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
- मुरादाबाद जनपद में पिछले 24 घंटे से इंटरनेट सेवा बन्द है.
- शहर के अतिसंवेदनशील स्थानों पर एलआईयू को भी तैनात किया गया है, जो लगातार शरारती तत्वों की निगरानी बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे थे, जिनको रोकने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे के पास कई बार हंगामे के हालात बने थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिंसक होने से रोक दिया था. एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.