मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़ बाग निवासी प्रापर्टी डीलर रमजानी की 10 मई की दोपहर तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय रमजानी अपने 13 वर्षीय भतीजे सरताज के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से घर लौट रहा था. मृतक के भाई अनवर की तहरीर पर कटघर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें से जाने आलम, मुकीम और राशिद उर्फ लोहा को रामगंगा नदी रोड पर लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पूर्व दीपावली के दिन राशिद के बड़े भाई आमिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी रंजिश के चलते पूरी प्लानिंग के तहत इन तीनों ने अपने साथी के साथ रामपुर से बाइक पर लौटते समय रमजानी की आर्यभट्ट स्कूल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक और आला कत्ल 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में नामजद अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दो बीघा जमीन को लेकर कब और कैसे शुरू हुआ खूनी खेल
एक कहावत है कि अधिकतर मामलों में कत्ल की तीन वजह होती हैं जर, जोरू और जमीन. कटघर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुए रमजानी के मर्डर में भी यह कहावत सही साबित हो रही है. केवल दो बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर सालों पहले शुरू हुए खूनी खेल में रविवार को रमजानी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि करीब डेढ़ साल पहले रमजानी के छोटे भाई हनीफ और उससे पहले बड़े भाई नन्हें को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. जबकि रमजानी पक्ष के लोग भी इस विवाद में एक युवक का मर्डर करने के मामले में फंसे हैं.
ये भी पढ़ें: तरबूज नहीं खरीद पाया तो सांसद को दी गालियां, अब मांग रहा माफी
इस खूनी खेल की शुरुआत दो बीघा जमीन खरीदने के साथ ही शुरू हो गई थी. रमजानी ने गांव निवासी रईस से दो बीघा जमीन खरीदी थी. भुगतान करने के बाद भी रईस ने जमीन पर कब्जा नहीं दिया. आरोप है कि इस विवाद में पहले नन्हें का मर्डर हुआ. इसके बाद रमजानी पक्ष के लोगों ने रईस के भाई आमिर की हत्या कर दी. दो मर्डर के बाद उनके बीच रंजिश बढ़ गई और कई बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया.
क्या कहा ग्रामीणों ने
ग्रामीणों के अनुसार, 27 अक्टूबर 2019 को जमीन के विवाद के साथ ही नाली को लेकर भी विवाद शुरू हो गया. रईस व उसके परिजनों ने हनीफ पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चला दी. एक गोली हनीफ के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में रईस समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.