ETV Bharat / state

दोस्त ने बहन के लिए कहे अपशब्द, भाई ने कर दी हत्या - मुरादाबाद में हत्या

मुरादाबाद में 22 दिसंबर युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक एक भाई ने बहन के ऊपर गंदी नियत और टिप्पणी करने वाले दोस्त की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने तमंचा रामगंगा नदी के हाइवे के पुल के नीचे छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:06 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना स्थित पीतल नगरी चौकी क्षेत्र में 22 दिसंबर 2020 को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बहन के ऊपर गंदी नियत और टिप्पणी करने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. परिजनों ने रॉकी नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या रॉकी ने नहीं की थी बल्कि हत्या मृतक के दोस्त ने की थी. हत्या के बाद तमंचा रामगंगा नदी के हाइवे के पुल के नीचे छिपा दिया था. पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
22 दिसंबर 2020 को मुरादाबाद के कटघर थाना स्थित पीतल नगरी चौकी क्षेत्र में रवि यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के भाई विजय यादव ने कटघर थाने में धारा 302 में रॉकी के नाम से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. पुलिस को हत्या वाले स्थान पर रॉकी की उपस्थिति नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच पड़ताल की तो सामने आया कि रवि यादव की हत्या उसके दोस्त मनीष ठाकुर ने की है. मनीष की निशान देही पर हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है.आरोपी मनीष ठाकुर ने पुलिस को बताया कि "रवि यादव से काफी समय से दोस्ती थी. मृतक रवि यादव का मेरे घर आना-जाना भी था. वह मेरी बहन पर गलत नियत रखता था. कई बार समझाने के बाद वह नहीं माना, जिसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी."हत्या की घटना को ऐसे दिया अंजाम

हत्या आरोपी मनीष ने बताया कि "22 दिसंबर को वह रंधावा दूध की डेरी पर बैठा हुआ था. रवि नशे की हालत में दूध की डेरी पर दूध लेने आ गया. रवि ने मेरी तरफ देखकर मेरी बहन के लिए अपशब्द कहे . इस बेज्जती का बदला लेने के लिए मैं तमंचा ले आया. रवि जब दूध लेकर घर जाने लगा उसके पास पहुंचकर उसके सिर में गोली मार दी, जिसकी उसकी मौत हो गई."

मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना स्थित पीतल नगरी चौकी क्षेत्र में 22 दिसंबर 2020 को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बहन के ऊपर गंदी नियत और टिप्पणी करने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. परिजनों ने रॉकी नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या रॉकी ने नहीं की थी बल्कि हत्या मृतक के दोस्त ने की थी. हत्या के बाद तमंचा रामगंगा नदी के हाइवे के पुल के नीचे छिपा दिया था. पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
22 दिसंबर 2020 को मुरादाबाद के कटघर थाना स्थित पीतल नगरी चौकी क्षेत्र में रवि यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के भाई विजय यादव ने कटघर थाने में धारा 302 में रॉकी के नाम से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. पुलिस को हत्या वाले स्थान पर रॉकी की उपस्थिति नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच पड़ताल की तो सामने आया कि रवि यादव की हत्या उसके दोस्त मनीष ठाकुर ने की है. मनीष की निशान देही पर हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है.आरोपी मनीष ठाकुर ने पुलिस को बताया कि "रवि यादव से काफी समय से दोस्ती थी. मृतक रवि यादव का मेरे घर आना-जाना भी था. वह मेरी बहन पर गलत नियत रखता था. कई बार समझाने के बाद वह नहीं माना, जिसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी."हत्या की घटना को ऐसे दिया अंजाम

हत्या आरोपी मनीष ने बताया कि "22 दिसंबर को वह रंधावा दूध की डेरी पर बैठा हुआ था. रवि नशे की हालत में दूध की डेरी पर दूध लेने आ गया. रवि ने मेरी तरफ देखकर मेरी बहन के लिए अपशब्द कहे . इस बेज्जती का बदला लेने के लिए मैं तमंचा ले आया. रवि जब दूध लेकर घर जाने लगा उसके पास पहुंचकर उसके सिर में गोली मार दी, जिसकी उसकी मौत हो गई."

Last Updated : Jan 4, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.