मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना स्थित पीतल नगरी चौकी क्षेत्र में 22 दिसंबर 2020 को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बहन के ऊपर गंदी नियत और टिप्पणी करने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. परिजनों ने रॉकी नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन जांच में सामने आया कि हत्या रॉकी ने नहीं की थी बल्कि हत्या मृतक के दोस्त ने की थी. हत्या के बाद तमंचा रामगंगा नदी के हाइवे के पुल के नीचे छिपा दिया था. पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या आरोपी मनीष ने बताया कि "22 दिसंबर को वह रंधावा दूध की डेरी पर बैठा हुआ था. रवि नशे की हालत में दूध की डेरी पर दूध लेने आ गया. रवि ने मेरी तरफ देखकर मेरी बहन के लिए अपशब्द कहे . इस बेज्जती का बदला लेने के लिए मैं तमंचा ले आया. रवि जब दूध लेकर घर जाने लगा उसके पास पहुंचकर उसके सिर में गोली मार दी, जिसकी उसकी मौत हो गई."