मुरादाबाद: 15 अप्रैल को स्वास्थ और पुलिस विभाग की टीम पर हुए पथराव के बाद शहर का माहौल बिल्कुल बदला हुआ नजर आया. लोगों ने फ्लैग मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा और ताली बजाकर स्वागत किया. पुलिस का कहना है इन सबसे काम करने में मनोबल बढ़ता है.
मुरादाबाद में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की पुष्प वर्षा15 अप्रैल को पुलिस की टीम लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए गई थी. इस दौरान लोगों ने उन पर पथराव किया था. लेकिन तीन दिन बाद पूरे शहर का माहौल बिल्कुल बदला हुआ नजर आया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र चक्कर की मिलक में शहर लोगों ने फ्लैग मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा और ताली बजाकर स्वागत किया. लोगों ने कहा पुलिस का मनोबल बढ़ाने और कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के साथ हम पूरी तरह से है.
चक्कर की मिलक में फ्लैग मार्च करते समय लोगों ने पुष्प वर्षा और ताली बजाकर स्वागत किया. इस तरह के कार्य से पुलिस का काम करने में मनोबल बढ़ता है. कोरोना से लड़ने में पुलिस, स्वास्थ विभाग की टीम और आम नागरिक सब साथ है.
-दीपक भूकर, सीओ