ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड-बाद में वोट' के नारे

मुरादाबाद में नाराज जनता सड़क पर उतर आई. इस दौरान उन्होंने पहले रोड बाद में वोट के नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोग अपने इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे.

मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड़-बाद में वोट' के नारे
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:26 PM IST

मुरादाबाद: जिले में बुधवार को नाराज जनता सड़क पर उतर आई. क्षेत्र के सांसद से नाराज लोगों ने 'पहले रोड-बाद में वोट' के नारों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनती है तो वे वोट नहीं करेंगे.

मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड़-बाद में वोट' के नारे


मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव हिरन खेड़ा से नेशनल हाइवे-24 रामपुर मार्ग तक जाने वाली सड़क कई सालों से नहीं बनी है. इसके विरोध में हिरन खेड़ा गांव की जनता बुधवार को सड़क पर उतर आई. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. यह सड़क करीब पांच-छह गांवों को जोड़ती है लेकिन किसी भी सांसद, विधायक, जिला पंचायत या ब्लॉक के अधिकारी ने इस सड़क का निर्माण नही कराया.


गांव के लोगों का कहना है कि इसके लिए नेताओं और अधिकारियों की चौखट पर बहुत चक्कर लगाए हैं. जब तक हमारे क्षेत्र का विकास नही होता है तब तक हम वोट नही देंगे. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी हमने बहिष्कार किया था लेकिन उस समय अधिकारियों ने आचार सहिंता का हवाला देते हुए चुनाव के बाद निर्माण कराने की बात कही थी लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है.


ग्रामीण सत्यवान सिंह ने बताया कि यह दो किलोमीटर लंबा रास्ता पूरी तरह से कच्चा है. इसे पक्का कराने के लिए सालों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जिलाधिकारी के अलावा कई बार क्षेत्र के सांसद से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब हमारी मांग है पहले रोड बाद में वोट.

मुरादाबाद: जिले में बुधवार को नाराज जनता सड़क पर उतर आई. क्षेत्र के सांसद से नाराज लोगों ने 'पहले रोड-बाद में वोट' के नारों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनती है तो वे वोट नहीं करेंगे.

मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड़-बाद में वोट' के नारे


मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव हिरन खेड़ा से नेशनल हाइवे-24 रामपुर मार्ग तक जाने वाली सड़क कई सालों से नहीं बनी है. इसके विरोध में हिरन खेड़ा गांव की जनता बुधवार को सड़क पर उतर आई. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. यह सड़क करीब पांच-छह गांवों को जोड़ती है लेकिन किसी भी सांसद, विधायक, जिला पंचायत या ब्लॉक के अधिकारी ने इस सड़क का निर्माण नही कराया.


गांव के लोगों का कहना है कि इसके लिए नेताओं और अधिकारियों की चौखट पर बहुत चक्कर लगाए हैं. जब तक हमारे क्षेत्र का विकास नही होता है तब तक हम वोट नही देंगे. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी हमने बहिष्कार किया था लेकिन उस समय अधिकारियों ने आचार सहिंता का हवाला देते हुए चुनाव के बाद निर्माण कराने की बात कही थी लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है.


ग्रामीण सत्यवान सिंह ने बताया कि यह दो किलोमीटर लंबा रास्ता पूरी तरह से कच्चा है. इसे पक्का कराने के लिए सालों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जिलाधिकारी के अलावा कई बार क्षेत्र के सांसद से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब हमारी मांग है पहले रोड बाद में वोट.

Intro:एंकर : मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव की वोटिंग तीसरे चरण में होनी है. सांसद से नाराज़ जनता सड़क पर उतर आयी. क्षेत्र की जनता की मांग है कि जब तक हमारे क्षेत्र की 2 किलोमीटर लंबी सड़क नही बनती है तब तक हम वोट नही करेंगे. वैसे मुरादाबाद जिले का यह क्षेत्र संभल लोकसभा में आता है. नाराज जनता ने पहले रोड़ बाद में वोट के नारे लगाए.


Body:वीओ : मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र गांव हिरन खेड़ा की जनता आज सड़क पर उतर आयी. जनता अपने गांव के आसपास में विकास नही होने से नाराज दिखे. लोगो ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की. गांव हिरण खेड़ा गांव से लेकर नेशनल हाइवे 24 रामपुर मार्ग तक कि आने वाली सड़क बीस पच्चीस साल से नही बानी है. यह सड़क करीब पांच छह गांवो को जोड़ती है. लेकिन आज तक किसी भी सांसद, विधायक, जिला पंचायत और ना ही किसी ब्लॉक के अधिकारी ने इस सड़क का निर्माण नही कराया. इस सड़क को आज तक कोई भी नेता देखने नही आया है. गांव के लोगो का कहना है सभी नेताओं और अधिकारियों की चौखट पर बहुत चक्कर लगाए है. जब तक हमारे क्षेत्र का विकास नही होता है तब तक हम वोट नही देंगे. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी हमने बहिष्कार किया था लेकिन उस समय अधिकारियों ने अचार सहिता का हवाला देते हुए चुनाव के बाद निर्माण कराने की बात कही थी लेकिन अभी तक निर्माण नही कराया गया है.


Conclusion:वीओ : ग्रामीण सत्यवान सिंह ने बताया कि हमारे गांव हिरण खेड़ा से रामपुर हाइवे सम्पर्क मार्ग जो दो किलोमीटर लंबा है पूरी तरह से कच्चा है. बहुत सालो से प्रयास लेकिन कोई सुनने वाला नही सांसद से कई बार शिकायत की जिलाधिकारी से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. अब हमारी मांग है पहले रोड़ बाद में वोट.
भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पच्चीस तीस बर्ष से हमारे गांव का यह मुख्य रास्ता है यह मार्ग हाइवे से जुड़ता है. पांच गांव को यह रास्ता जोड़ता है लेकिन आजतक किसी भी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य और किसी भी ब्लॉक के अधिकारी ने नही बनवाया. बहुत समय से मांग उठा रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही की. हम आज यह ऐलान करते है कि जब तक इस सड़क का निर्माण नही होता तब तक हम वोट नही देगे.

खबर के विजुअल एफटीपी पर भेज दिए है.

UP_Moradabad_27Mar_2019_chunavvahishkar_visual_byet

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.