ETV Bharat / state

मुरादाबाद: एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, अब तक 97 लोग संक्रमित - कोरोना वायरस पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है, जिसको मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 97 पहुंच गई है. वहीं अभी लखनऊ लैब से 100 से ज्यादा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण का एक और नया केस.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:57 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में शुक्रवार को लखनऊ लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक नया कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को 89 नए और एक पुराने मिलाकर कुल 90 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें 87 निगेटिव, एक का सैंपल दोबारा भेजा गया और एक नया पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. नए मामले के बाद जनपद में कुल मरीजों की तादाद 97 हो गया है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि एक संक्रमित छात्रा को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. शुक्रवार प्राप्त जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिला मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र असलतपुरा का रहने वाला है और इसको दो दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच से मिले मोबाइल नबंर के आधार पर ट्रेस किया गया था.

कोरोना मरीज की फिर से रिपोर्ट आई पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से पहले संक्रमित एक मरीज का दुबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, जो दूसरी जांच में भी पॉजिटिव आया है. पिछले चौबीस घण्टे में जनपद में तीन नए मरीज मिले है, जिसके बाद लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या पर कुछ ब्रेक लगा है. सीएमओ के मुताबिक शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को अभी लखनऊ लैब से 100 से ज्यादा भेजें गए सैपल की रिपोर्ट का इंतजार है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद मुरादाबाद जनपद में जल्द ही जांच लैब बनाने की प्रक्रिया जारी है.

मुरादाबाद: जनपद में शुक्रवार को लखनऊ लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक नया कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को 89 नए और एक पुराने मिलाकर कुल 90 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें 87 निगेटिव, एक का सैंपल दोबारा भेजा गया और एक नया पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. नए मामले के बाद जनपद में कुल मरीजों की तादाद 97 हो गया है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि एक संक्रमित छात्रा को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. शुक्रवार प्राप्त जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिला मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र असलतपुरा का रहने वाला है और इसको दो दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच से मिले मोबाइल नबंर के आधार पर ट्रेस किया गया था.

कोरोना मरीज की फिर से रिपोर्ट आई पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से पहले संक्रमित एक मरीज का दुबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, जो दूसरी जांच में भी पॉजिटिव आया है. पिछले चौबीस घण्टे में जनपद में तीन नए मरीज मिले है, जिसके बाद लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या पर कुछ ब्रेक लगा है. सीएमओ के मुताबिक शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को अभी लखनऊ लैब से 100 से ज्यादा भेजें गए सैपल की रिपोर्ट का इंतजार है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद मुरादाबाद जनपद में जल्द ही जांच लैब बनाने की प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.