ETV Bharat / state

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम, गांव में ही निपट जाते है विवाद - मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के दो गांव के लोगों पर पिछले पांच साल में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. गांव वालों का कहना है कि गांव के लोग शिक्षित है. जिसकी वजह से गांव में होने वाला कोई भी विवाद आपसी सहमति से निपटा लिया जाता है. एसपी देहात ने बताया कि कांठ थाना देश के 10 टॉप थानों में 8 वें स्थान पर आता है. यह गांव भी इसी थाने में आते हैं. गांव में होने वाले किसी भी विवाद को आपस मे बैठकर निपटा लेते हैं.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 12:38 PM IST

मुरादाबाद: कानून का डर कहे या लोगों का शिक्षित होना जिसकी वजह से मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के दो गांव के लोगों पर या गांव वालों की तरफ से पिछले पांच साल में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. गांव वालों का कहना है कि गांव के लोग शिक्षित है. जिसकी वजह से गांव में होने वाला कोई भी विवाद आपसी सहमति से निपटा लिया जाता है. अगर कोई गलती करता है तो उसकी गलती उसको बता दी जाती है. वह अपनी गलती स्वीकार कर लेता है, जिससे पूरा विवाद ही खत्म हो जाता है. एसपी देहात ने बताया कि कांठ थाना देश के 10 टॉप थानों में 8 वें स्थान पर आता है. यह गांव भी इसी थाने में आते हैं. गांव में होने वाले किसी भी विवाद को आपस मे बैठकर निपटा लेते हैं. उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है. 5 साल पहले जो एक मुकदमा हुआ था वह भी फर्जी पाया गया था, उसके बाद से आज तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है.

गांव देहात हो या शहर जहां आजकल किसी न किसी बात पर लोगों के बीच विवाद हो जाता है. अपनी शिकायत लेकर लोग थाने कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के 2 गांव ऐसे लोगों के लिए उदहारण है, जो छोटे छोटे विवाद होने पर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा देते हैं. मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के खंडसाल जुनारदार और असगरिपुर दो गांव ऐसे है, जहां पिछले 5 साल में गांव वालों की तरफ से कांठ थाने में किसी भी तरह का किसी के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. 5 साल पहले खंडसाल जुनारदार में धारा 386 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जो झूठा होने के वजह से पुलिस ने खत्म कर दिया था. गांव असगरिपुर में भी 5 साल पहले एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जो अदालत में विचाराधीन है. इसके बाद गांव वालों की तरफ से आजतक किसी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत कांठ थाने में की गई.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

अगर कोई गलती करता है वह उसको मान ले तो कभी विवाद ही नहीं होगा
असगरिपुर गांव के रहने वाले अध्यापक जय पाल सिंह का कहना है कि हमारे गांव के लोगों के संस्कार झगड़ा करने वाले नहीं है. अगर कोई व्यक्ति गलती करे और गांव वाले उसकी गलती का एहसास करा दे और वह व्यक्ति अपनी गलती मान ले तो कभी कोई विवाद ही नहीं हो सकता. इसलिए हमारे यहां कोई गलती करता है तो वह अपनी गलती मान लेता है. 5 साल पहले किसी की झूठी शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. वह भी झूठा पाया गया. उससे पहले दशको तक न कोई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और न ही 5 साल के बाद अब हुआ है. अपने आने वाली पीढ़ी को भी यही शिक्षा देते हैं. ग्राम प्रधानी में भी एक मत होकर चुनाव लड़ाते है, उसके वाबजूद भी कोई अलग जाना चाहता है तो वह स्वतंत्र है. उसमें भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं होता हैं.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

दोनों गांव में सभी लोग है शिक्षित, इसीलिए इन 2 गांव में नहीं होता कोई भी क्राइम
ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के खंडसाल जुनारदार और असगरिपुर गांव में पिछले 5 साल से कोई भी क्राइम नहीं होने की वजह से थाने में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, जिसकी वजह से गांव का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. 5 साल पहले किसी वजह से एक मुकदमा दर्ज हो गया था. क्योंकि गांव के लोग ज्यादातर शिक्षित है, गांव में कोई पुलिस में, आर्मी में, अध्यापक है और अन्य लोग भी किसी न किसी नौकरी से जुड़े हुए है. गांव के लोगों का शिक्षित होने की वजह से गांव में क्राइम नहीं होना एक बड़ी वजह है. अगर किसी तरह का कोई विवाद हो भी जाता है, तो गांव के सभी लोग उसको बैठकर निपटा देते है.

2020 में देश के टॉप 10 थानों की सूची में 8 वें स्थान पर आया था
मुरादाबाद जनपद का कांठ थाना देश के टॉप 10 थानों की सूची में 8 वें स्थान पर आया था. गृह मंत्रालय की तरफ से 3 दिसंबर 2020 को यह सूची जारी की गई थी. क्राइम कंट्रोल, दस्तावेजों का रखरखाव और शिकायतों का निस्तारण थाने में पीड़ितों के बैठने थाने की साफ सफाई सहित सभी बिंदुओं पर सर्वे कर चयन किया गया था.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

इसे भी पढ़ें-राजा महेंद्र प्रताप ने AMU के लिए दी थी सिर्फ एक एकड़ जमीन, बीजेपी लोगों को कर रही गुमराह : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना गृह मंत्रालय की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम और देश मे 8 वें स्थान पर आया था. इस दौरान थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया तो उसमें ग्राम अपराध जो महत्वपूर्ण अभिलेख होता है. उसमें इन दो गांव में पिछले पांच साल में कोई भी अपराध दर्ज नहीं हुआ है. जब गांव वालों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि गांव में किसी भी प्रकार के छोटे मोटे अपराध हो जाते हैं तो गांव के समझदार लोगों की मदद से आपसी विवाद का निराकरण कर लिया जाता है. हम लोग पुलिस के पास केवल सुरक्षा के लिए जाते हैं. न कि अपने विवादों को निपटाने के लिए. मेरा प्रत्येक गांव के लोगों से अनुरोध है कि अपनी छोटी-मोटी समस्या का समाधान अपने स्तर से निपटा लिया करें, ताकि पुलिस को और बेहतर व्यवस्था बनाने में सुविधा रहे. अगर कोई विवाद थाने तक आता भी है तो पुलिस द्वारा उसका समाधान कराया जाता है. हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि छोटे मोटे विवाद आपसी बातचीत और सुलह समझौते के माध्यम से हल हो जाए.

मुरादाबाद: कानून का डर कहे या लोगों का शिक्षित होना जिसकी वजह से मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के दो गांव के लोगों पर या गांव वालों की तरफ से पिछले पांच साल में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. गांव वालों का कहना है कि गांव के लोग शिक्षित है. जिसकी वजह से गांव में होने वाला कोई भी विवाद आपसी सहमति से निपटा लिया जाता है. अगर कोई गलती करता है तो उसकी गलती उसको बता दी जाती है. वह अपनी गलती स्वीकार कर लेता है, जिससे पूरा विवाद ही खत्म हो जाता है. एसपी देहात ने बताया कि कांठ थाना देश के 10 टॉप थानों में 8 वें स्थान पर आता है. यह गांव भी इसी थाने में आते हैं. गांव में होने वाले किसी भी विवाद को आपस मे बैठकर निपटा लेते हैं. उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है. 5 साल पहले जो एक मुकदमा हुआ था वह भी फर्जी पाया गया था, उसके बाद से आज तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है.

गांव देहात हो या शहर जहां आजकल किसी न किसी बात पर लोगों के बीच विवाद हो जाता है. अपनी शिकायत लेकर लोग थाने कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के 2 गांव ऐसे लोगों के लिए उदहारण है, जो छोटे छोटे विवाद होने पर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा देते हैं. मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के खंडसाल जुनारदार और असगरिपुर दो गांव ऐसे है, जहां पिछले 5 साल में गांव वालों की तरफ से कांठ थाने में किसी भी तरह का किसी के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. 5 साल पहले खंडसाल जुनारदार में धारा 386 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जो झूठा होने के वजह से पुलिस ने खत्म कर दिया था. गांव असगरिपुर में भी 5 साल पहले एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जो अदालत में विचाराधीन है. इसके बाद गांव वालों की तरफ से आजतक किसी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत कांठ थाने में की गई.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

अगर कोई गलती करता है वह उसको मान ले तो कभी विवाद ही नहीं होगा
असगरिपुर गांव के रहने वाले अध्यापक जय पाल सिंह का कहना है कि हमारे गांव के लोगों के संस्कार झगड़ा करने वाले नहीं है. अगर कोई व्यक्ति गलती करे और गांव वाले उसकी गलती का एहसास करा दे और वह व्यक्ति अपनी गलती मान ले तो कभी कोई विवाद ही नहीं हो सकता. इसलिए हमारे यहां कोई गलती करता है तो वह अपनी गलती मान लेता है. 5 साल पहले किसी की झूठी शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. वह भी झूठा पाया गया. उससे पहले दशको तक न कोई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और न ही 5 साल के बाद अब हुआ है. अपने आने वाली पीढ़ी को भी यही शिक्षा देते हैं. ग्राम प्रधानी में भी एक मत होकर चुनाव लड़ाते है, उसके वाबजूद भी कोई अलग जाना चाहता है तो वह स्वतंत्र है. उसमें भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं होता हैं.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

दोनों गांव में सभी लोग है शिक्षित, इसीलिए इन 2 गांव में नहीं होता कोई भी क्राइम
ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के खंडसाल जुनारदार और असगरिपुर गांव में पिछले 5 साल से कोई भी क्राइम नहीं होने की वजह से थाने में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, जिसकी वजह से गांव का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. 5 साल पहले किसी वजह से एक मुकदमा दर्ज हो गया था. क्योंकि गांव के लोग ज्यादातर शिक्षित है, गांव में कोई पुलिस में, आर्मी में, अध्यापक है और अन्य लोग भी किसी न किसी नौकरी से जुड़े हुए है. गांव के लोगों का शिक्षित होने की वजह से गांव में क्राइम नहीं होना एक बड़ी वजह है. अगर किसी तरह का कोई विवाद हो भी जाता है, तो गांव के सभी लोग उसको बैठकर निपटा देते है.

2020 में देश के टॉप 10 थानों की सूची में 8 वें स्थान पर आया था
मुरादाबाद जनपद का कांठ थाना देश के टॉप 10 थानों की सूची में 8 वें स्थान पर आया था. गृह मंत्रालय की तरफ से 3 दिसंबर 2020 को यह सूची जारी की गई थी. क्राइम कंट्रोल, दस्तावेजों का रखरखाव और शिकायतों का निस्तारण थाने में पीड़ितों के बैठने थाने की साफ सफाई सहित सभी बिंदुओं पर सर्वे कर चयन किया गया था.

पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम
पिछले 5 साल में इन दो गांव में नहीं हुआ कोई क्राइम

इसे भी पढ़ें-राजा महेंद्र प्रताप ने AMU के लिए दी थी सिर्फ एक एकड़ जमीन, बीजेपी लोगों को कर रही गुमराह : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना गृह मंत्रालय की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम और देश मे 8 वें स्थान पर आया था. इस दौरान थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया तो उसमें ग्राम अपराध जो महत्वपूर्ण अभिलेख होता है. उसमें इन दो गांव में पिछले पांच साल में कोई भी अपराध दर्ज नहीं हुआ है. जब गांव वालों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि गांव में किसी भी प्रकार के छोटे मोटे अपराध हो जाते हैं तो गांव के समझदार लोगों की मदद से आपसी विवाद का निराकरण कर लिया जाता है. हम लोग पुलिस के पास केवल सुरक्षा के लिए जाते हैं. न कि अपने विवादों को निपटाने के लिए. मेरा प्रत्येक गांव के लोगों से अनुरोध है कि अपनी छोटी-मोटी समस्या का समाधान अपने स्तर से निपटा लिया करें, ताकि पुलिस को और बेहतर व्यवस्था बनाने में सुविधा रहे. अगर कोई विवाद थाने तक आता भी है तो पुलिस द्वारा उसका समाधान कराया जाता है. हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि छोटे मोटे विवाद आपसी बातचीत और सुलह समझौते के माध्यम से हल हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.